फिल्मों में स्टंट सीन पर आप बजाते हैं तालियां, लेकिन उन्हें हीरो नहीं बल्कि ये लोग करते हैं…

हर फिल्म में थोड़ा बहुत एक्शन तो होता ही है और बॉलीवुड इंडस्ट्री कई एक्शन फिल्म भी बनाती है. फिल्म में एक्शन सीन को फैंस द्वारा पसंद किया जाता है. दरअसल कुछ फिल्म के एक्शन सीन इतने फेमस होते है की फिल्म की कामयाबी में उनका ही हाथ होता है. हालाँकि इस तरह की फिल्मों के लिए हीरो को मेहनत करनी होती है जब जाकर एक फिल्म बन पाती है. दरअसल कुछ एक्शन सीन को एक्टर खुद की कर लेते है. मगर बता दे कि बॉलीवुड की कई फिल्मों के एक्शन सीन उनके स्टंटमैन करते हैं. दरअसल आज आपको कुछ ऐसे ही बड़ी फिल्मों के बारे में बता रहे है जिसमे एक्शन सीन हीरो नहीं बल्कि स्टंटमैन ने फिल्माए है. और इनकी वजह से फिल्म कमाई के मामले में बहुत आगे निकली और फैंस को देखने में बहुत मजा भी आया. चलिए इन फिल्म के एक्शन सीन की सच्चाई आपको बताते हैं.

सलमान खान (एक था टाइगर)

फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान अपनी एक्शन फिल्मों के लिए भी जाने जाते है. उनकी फिल्मों में फाइट और एक्शन जरूर रहते है. दरअसल सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर में जबरदस्त एक्शन सीन फिल्माए गए थे. दरअसल इसके कुछ सीन को सलमान खान ने किया है कुछ को स्टंटमैन जावेद अली बर्ली ने निभाया था.

कैटरीना कैफ (धूम 3)

धूम 3 फिल्म में कटरीना के कई एक्शन सीन रखे गए थे. वहीं कैटरीना कैफ ने कमली गाने के एक्शन सीन को खुद किया था. लेकिन फिल्म के बाकी एक्शन सीन एक महिला स्टंटमैन ने किए थे.

ऋतिक रोशन (मोहनजोदारो)

फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर हैंडसम कहे जाने वाले ऋतिक रोशन अपनी बॉडी और एक्शन हीरो के रूप में जाने जाते हैं. ज्यादातर फिल्म में वह खुद रोल निभाते हैं. बता दे कि मोहनजोदारो फिल्म के सीन एक विशेषज्ञ टीम ने किए थे.

अभिषेक बच्चन (रावण)

बता दें कि इस फिल्म के सारे एक्शन सीन को अभिषेक बच्चन के हमशक्ल एम एस बलराम ने किए थे. फिल्म में पहचान पाना कठिन है की एक्शन सीन हीरो ने किए या किसी और ने.

अमीर खान (धूम 3)

वहीं यह फिल्म अपने एक्शन सीन के लिए चर्चा में रही. इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने डबल रोल निभाया था. बाइक पर जो एक्शन सीन किसी बाइकर द्वारा फिल्माए थे.

अक्षय कुमार (चांदनी चौक टू चाइना)

इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने एक्शन सीन खुद करने के लिए जाने जाते हैं. हालाँकि कुछ खास जगह उन्हे भी स्टंटमैन की हेल्प लेनी होती है.

प्रियंका चोपड़ा (मेरीकॉम)

आपको बता दें कि भारत की स्टार बॉक्सर एम सी मेरीकॉम की बायोपिक में प्रियंका चोपड़ा ने लीड किरदार निभाया. फिल्म में बॉक्सिंग सीन के लिए महिला बॉक्सर को रखा गया था.

शाहरुख खान (फैन और डॉन)

इंडस्ट्री के किंग खान शाहरुख खान अपने एक्शन सीन के लिए स्टंटमैन का सहारा लेते है. उनकी फैंस फॉलोविंग काफी है.

रानी मुखर्जी (मर्दानी)

गौरतलब है कि महिला पुलिस ऑफिसर का रोल अदा करने वाली रानी मुखर्जी के एक्शन सीन के लिए महिला बॉडी बिल्डर की सहायता लेनी पड़ी थी.

रणवीर सिंह (बाजीराव मस्तानी)

चर्चित फिल्म बाजीराव मस्तानी अपने एक्शन सीन के चलते जबरदस्त हिट हो गई थी. फिल्म में रणवीर सिंह के तलवार बाजी वाले सीन को तलवारबाजो द्वारा किया गया था.