बॉलीवुड के ये 6 अभिनेता पत्नियों को तलाक देने चक्कर में हो गये थे कंगाल ,एक ने तो 400 करोड़ रुपये की दी थी मोटी रकम

हमारे बॉलीवुड जगत में सितारों के बीच रिश्तों के जुड़ने औत टूटने की खबरे तो अक्सर ही सामने आती रहती है और वही हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे रिश्ते भी रहे है जिनका जुड़ना और टूटना दोनों ही सुर्ख़ियों में रहे है और आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे डाइवोर्स के बारे में बताने जा रहे है जो की काफी जादा चर्चित डाइवोर्स रहे है और साथ ही इन तलाकों को बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक माने जाते है और आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही 6 तलाक के बारे में बताने जा रहे है जो की काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहे है और ये सबसे महंगे तलाक रहे और इन तलाक में सितारों के अलग होने के लिए उन्हें काफी मोटी रकम चुकानी पड़ी थी तो आइये जानते है इस लिस्ट में किन किन सितारों के डाइवोर्स शामिल है

करिश्मा कपूर और संजय कपूर

इस लिस्ट म पहली जोड़ी करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शामिल है और करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी रचाई थी और इनकी शादी काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में आई थी पर इनकी शादी सफल न हो पाई और शादी के 13 सालों बाद करिश्मा कपूर और संजय कपूर एक दुसरे से अलग होने का फैसला कर लिए और इनका डाइवोर्स हो गया और वही जब संजय कपूर ने करिश्मा को तलाक दिया था तब उन्होंने अपने पिता का मुंबई वाला फ़्लैट करिश्मा के नाम किया था  इसके साथ ही संजय ने अपने दोनों बच्चों के नाम पर 14 करोड़ रुपये का बांड बिह खरीदा था और इस बांड के ब्याज के रूप में हर माह करिश्मा को 10 लाख रुपये मिलते है और इन्ही पैसों से करिश्मा अपने बच्चों की परवरिश कर रही है |

ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान

इस लिस्ट में ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान का नाम भी शामिल है और इन दोनों ने साल 2000  में शादी रचाई थी और शादी के 14 साल के बाद ये दोनों अलग हो गये और साल 2014 में इनका डाइवोर्स हो गया और वही डाइवोर्स के समय ऋतिक रोशन से  सुज़ैन खान को एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ रुपये की मांग की थी पर ऋतिक रोशन ने सुज़ैन खान को एलिमनी के तौर पर 380 करोड़ रुपये दिए थे और इनका तलाक बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में से एक माना जाता है |

फरहान अख्तर और अधुना भबानी

इस लिस्ट में अगला नाम फरहान अख्तर और अधुना भबानी का शामिल है और फरहान अख्तर ने साल 2000 में अधुना भबानी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और वही शादी के 17 साल बाद साल 2017 में इनका डाइवोर्स हो गया और डाइवोर्स के समय अभिनेता फरहान खान ने अपना बांद्रा वाला बंगला ‘विपासना’ को अधुना भबानी के नाम किये था और साथ ही फरहान अख्तर ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए काफी पैसे भी इन्वेस्ट किये थे |

सैफ अली खान और अमृता सिंह

सैफ अली खान और अमृता सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और सैफ अली खान ने साल 1991 में खुद से 12 साल बड़ी अमृता सिंह के साथ शादी रचाए थे और साल 2004 में इनका डाइवोर्स हो गया और वही डाइवोर्स के समय सैफ ने अमृता को एलिमनी के तौर पर 5 करोड़ रुपये दिए थे और साथ ही हर महीने अपने बच्चों की परवरिश के लिए सैफ उन्हें 1 लाख भी दिया करते थे और इनका तलाक भी बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में से एक माना जाता है |

अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा

इस लिस्ट में अरबाज खान और मलाइका अरोरा का नाम भी शामिल है और जब शादी के 18 साल बाद ये दोनों अलग हुए थे तब अरबाज ने मलाइका अरोरा को एलिमनी के तौर पर 15 करोड़ रुपये दिए थे और साथ ही मलाइका अरोरा को ही उनके बेटे की कस्टडी दी गयी थी |

संजय दत्त और रिया पिल्लई

संजय दत्त ने अपने लाइफ में अब तक तीन शादियाँ रचाई है जिसमे से संजय दत्त से दूसरी शादी साल 1998 में रिया पिल्लई के साथ रचाई थी और साल 2008 में इन दोनों का तलाक हो गया और वही तलाक के बाद संजय दत्त ने रिया को एलिमनी के तौर पर सी-फेसिंग लग्ज़री अपार्टमेंट और एक एक लग्ज़री कार भी दिए थे |