एक्टिंग में असफल हुए ये 5 स्टार किड्स अब बिजनेस में गाड़ रहे हैं सफलता के झंडे, देखें लिस्ट

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं परंतु लाखों में से कुछ ही लोग होते हैं जो इस इंडस्ट्री में सफलता हासिल कर पाते हैं। ज्यादातर लोगों को असफलता का ही सामना करना पड़ता है। फिल्म इंडस्ट्री में रोजाना ही नए-नए चेहरे देखने को मिलते हैं परंतु वह चेहरे कुछ ही समय तक नजर आते हैं, उसके बाद गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं। आज हम आपको ऐसे पांच स्टार किड्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाने के लिए खूब कोशिश की थी परंतु उनके हाथ सफलता नहीं लग पाई। भले ही यह स्टार किड्स एक्टिंग के मामले में फिसड्डी साबित हुए हैं, परंतु अब यह बिजनेस के क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। आखिर यह स्टार किड्स कौन से हैं? चलिए जानते हैं इनके बारे में।

उदय चोपड़ा

बॉलीवुड अभिनेता उदय चोपड़ा को हिंदी सिनेमा में फिल्म “मोहब्बतें” के लिए जाना जाता है। वर्ष 2000 में फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में इन्होंने डेब्यू किया था। आपको बता दें कि यह स्वर्गीय और दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे हैं। उदय चोपड़ा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है परंतु बॉलीवुड में उदय चोपड़ा की किस्मत साथ नहीं दे पाई और धीरे-धीरे इनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी थी। उदय चोपड़ा ने धूम, नील एंड निक्की, मेरे यार की शादी है आदि फिल्मों में काम किया है। मगर उनका फिल्मी सफर कभी भी अच्छा नहीं रहा था। फिल्मों में कामयाबी ना मिलने के बाद उदय चोपड़ा लॉस एंजिल्स चले गए। वहां जाकर इन्होंने फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमाया और आज वह एक सफल प्रोड्यूसर हैं। उदय चोपड़ा ने हॉलीवुड फिल्म “ग्रेस ऑफ मोनैको” और “द लांगेस्ट वीक” को प्रोड्यूस किया है।

जैकी भगनानी

आपको बता दें कि जैकी भगनानी ने हिंदी सिनेमा जगत में वर्ष 2009 में फिल्म “कल किसने देखा” से डेब्यू किया था। जैकी भगनानी भारतीय फिल्म निर्माता निर्माता वासु भगनानी के बेटे हैं। इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और कुछ ही फिल्मों में इनको प्रशंसा मिली थी परंतु ज्यादातर फिल्मों में इनको निराशा का सामना करना पड़ा था। जैकी भगनानी बॉलीवुड फिल्म मित्रों, यंगिस्तान और फालतू आदमी में नजर आ चुके हैं परंतु इनका बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि जैकी भगनानी अब JJust Music नाम से एक म्यूजिक कंपनी चला रहे हैं। इसके साथ ही कुछ फिल्मों जैसे वरुण धवन की आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 आदि को प्रोड्यूस करेंगे।

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी हैं। ट्विंकल खन्ना का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। आपको बता दें कि 1990 के दौर में ट्विंकल खन्ना ने मेला, बादशाह जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है परंतु इनका फिल्मी करियर कुछ खास साबित नहीं रहा। अब ट्विंकल खन्ना एक सफल राइटर, कॉलमिस्ट, प्रोड्यूसर हैं, और एक इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी की मालकिन है।

तुषार कपूर

फिल्म अभिनेता तुषार कपूर ने फिल्म “मुझे कुछ कहना है” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आई थीं। फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरो तुषार कपूर अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि अब तुषार कपूर एक सफल प्रोड्यूसर हैं। इनका खुद का एक Tusshar Entertainment House के नाम से प्रोडक्शन हाउस है।

हरमन बावेजा

हरमन बावेजा बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाए। रिपोर्ट के अनुसार हरमन बावेजा अब फिल्मों को प्रोड्यूस करते हैं। इसके अलावा हरमन बवेजा ने हेल्थ नेचुरल नाम का एक ब्रांड लांच किया, जिसमें वह हेल्थ सप्लीमेंट का बिजनेस करते हैं।