बॉलीवुड के इन 2 जिगरी यारों की थी गज़ब की दोस्ती, एक ही बीमारी से एक ही तारीख को हुआ था निधन

दोस्ती दुनिया का ऐसा रिश्ता है, जो खून का नहीं होता पर खून के रिश्तो से भी ज्यादा गहरा होता है एक सच्चा दोस्त कभी भी अपने दोस्त का साथ नहीं छोड़ता चाहे कितनी भी मुसीबत आ जाए. वह पूरी उम्र अपने दोस्त के साथ रहता है. दोस्ती का रिश्ता अनमोल होता है. इस रिश्ते के जैसा दूसरा कोई रिश्ता नहीं होता दूसरे सभी रिश्ते हमें जन्म से मिल जाते हैं पर दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसको हम खुद बनाते हैं. दोस्ती का रिश्ता अटूट विश्वास और प्रेम का रिश्ता होता है वैसे तो हमने दोस्ती की बहुत कहानियां सुनी है लेकिन आज हम बॉलीवुड के दो ऐसे सुपरस्टार दोस्तों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक ही तारीख को दुनिया छोड़ी और दोनों की बीमारी भी एक ही जैसी थी.


बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक कई अभिनेता आए है. कई कलाकारों ने अपने यादगार अभिनय से सभी का दिल जीता है. इन्ही में से 70 से 80 के दशक में ऐसे भी अभिनेता थे जिन्होंने न केवल अपने काम से बल्कि अपने लुक्स और नेचर से भी सभी का दिल जीता था. हम बता कर रहे है एक्टर विनोद खन्ना और फिरोज खान की दोस्ती के बारे में. इन दोनों ही अभिनेताओं के फ़िल्मी दुनिया मे कोई गॉड फादर नहीं था. दोनों ने ही अपनी मेहनत से अपना नाम कमाया था.

फिरोज खान और विनोद खन्ना ने कई सारी फिल्मों में एक साथ काम किया लोगों ने इनकी जोड़ी को खूब प्यार दिया. असल जिंदगी में भी इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया है इन दोनों की दोस्ती खूब चर्चा का विषय बनी है. इन दोनों अभिनेताओं ने कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया. दोनों ने अपने शानदार अभिनय के दम पर लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई और अपनी पहचान को एक अलग शिखर पर ले गए.

जानकारी के लिए बता दें सन 1974 में फिरोज खान और विनोद खन्ना ने एक साथ ‘शंकर शंभू’ में काम किया था. इस मूवी में दर्शको ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया था. इसके बाद 1980 में आई ‘कुर्बानी’ में भी दोनों साथ नजर आए. इसका डायरेक्शन फिरोज खान ने किया था। फिरोज खान और विनोद खन्ना के अलावा अमरीश पुरी, अमजद खान, जीनत अमान, कादर खान, शक्ति कपूर और अरुणा ईरानी जैसे एक्टर्स भी थे. फिल्म हिट साबित हुई और मूवी ने जबरदस्त कमाई की थी. उस टाइम यह मूवी 12 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही थी. इसी फिल्म से दोनों की दोस्ती भी मजबूत हुई थी.

बता दे बाद में दोनों ने फिर एक बार ‘दयावान’ मूवी में एक साथ काम किया था. जहां फिरोज खान इस मूवी के निर्देशक थे. वही विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आए थे. यह मूवी जबरदस्त हिट हुई और दर्शको को यह मूवी खूब पसंद आई. इस मूवी के बाद फिरोज खान और विनोद खन्ना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

क्या आप लोग जानते हैं कि इन दोनों की जोड़ी को केवल पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी लोग बहुत पसंद करते थे. इन दोनों की दोस्ती की बॉलीवुड में मिसाल दी जाती है. बता दे इंडस्ट्री के इन दोनों जिगरी दोस्तों ने एक ही तारीख को दुनिया को अलविदा कहा था. हालांकि, फिरोज खान की डेथ 2009 में हुई, जबकि विनोद खन्ना ने 8 साल बाद 2017 में इसी दिन अंतिम सांस ली. दोनों की दुनिया से चले जाने की वजह की वजह कैंसर थी. फिरोज खान का निधन फेफड़ों की कैंसर की वजह से हुआ था. तो वही विनोद खन्ना के निधन की वजह ब्लड कैंसर थी. इन दोनों के दुनिया को अलविदा कहने की वजह लगभग एक ही रही और दोनों की तारीख भी एक ही थी.