शादीशुदा बोनी कपूर का कभी 8 साल छोटी श्रीदेवी पर आ गया था दिल, जानिए इनकी लव स्टोरी

बाॅलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने फिल्म “सोलवां सावन” 1979 से फिल्मों में कदम रखा लेकिन उन्हें बॉलीवुड में नाम फिल्म “हिम्मतवाला” से मिला. इस फिल्म के बाद श्रीदेवी बाॅलीवुड के सुपरस्टार एक्ट्रेस में आ गई. सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी ने कई अनगिनत फिल्में बनाई हैं और उन्होंने अपने करियर में कई दमदार रोल किए थे. वहीं श्रीदेवी अपनी फिल्मों के अलावा निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहती थी. जब श्रीदेवी का फिल्मी बुलंदियों पर थी तब मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनके अफेयर की खबरें मीडिया में आई लेकिन श्रीदेवी ने निर्देशक बोनी कपूर से साल 1996 में शादी रचा ली इन दोनों की प्रेम कहानी में बहुत ऊंच नीच होती रही.

यहाँ बता दें कि बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी कपूर थी. बोनी कपूर और मोना के दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर भी है. दरअसल मोना से तलाक लेने के बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी की थी. श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियां हुई जिनका नाम जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर है. खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि जब 1996 में बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी रचाई तो उस समय श्रीदेवी प्रेगनेंट थी.

दरअसल श्रीदेवी को बोनी कपूर ने पहले ही प्रपोज कर दिया था क्योंकि वह श्रीदेवी को बेहद प्यार चाहते थे लेकिन श्रीदेवी ने बोनी कपूर को बिल्कुल भी चांस नहीं दिया, लेकिन फिर भी बोनी कपूर ने कोशिश करना नहीं छोड़ा और श्रीदेवी के करीब रहने के लिए कोई ना कोई रास्ता निकालते रहे. दरअसल उस समय बोनी कपूर अपने छोटे भाई अनिल कपूर की फिल्म “मिस्टर इंडिया” बना रहे थे. तब बोनी कपूर ने फैसला लिया कि वह श्रीदेवी को इस फिल्म में रोल देंगे बोनी कपूर ने मन बना लिया था कि श्रीदेवी के पास रहने और उनके दिल में जगह बनाने के लिए वह ऐसा करेंगे.

हालाँकि बोनी कपूर ने श्रीदेवी को फिल्म मिस्टर इंडिया में लेने का फैसला तो किया लेकिन उनके तक पहुंचने का कोई भी मौका नहीं मिल पा रहा था. बाद में बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मां से संपर्क किया. लेकिन श्रीदेवी की मां ने फिल्म के लिए ज्यादा पैसों की मांग की. बोनी कपूर भी फीस के लिए मान चुके थे और इस तरह फिल्म में श्रीदेवी ने काम करना शुरू किया.

वहीं कुछ खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि जब श्रीदेवी की मां बीमार हुई थी तब उस कठिन समय में बोनी कपूर ने उनका पूरा सपोर्ट किया था. ऐसा भी कहा जाता है कि जब श्रीदेवी की मां बीमारी के कारण से दुनिया से अलविदा कह कर गई तब दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. इस तरह उन दोनों के बीच प्यार का सफर शुरू हुआ था. दरअसल बोनी कपूर ने अपनी उम्र से 8 साल छोटी श्रीदेवी को साल 1993 में प्रपोज कर दिया था और एक्ट्रेस श्रीदेवी से शादी रचाने के लिए बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना को डायवोर्स दिया और इसके बाद 1996 को श्रीदेवी से शादी रचा ली.