Site icon NamanBharat

‘महाभारत’ के निर्माता बीआर चोपड़ा के बंगले की हुई बिक्री, जानिए किसने कितने में खरीदा इसे?

बीआर चोपड़ा हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने फिल्म निर्माता है इन्होंने हिंदी सिनेमा जगत की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई है. लेकिन इन दिनों यह फिल्म निर्माता अपने बंगले के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बने हुए हैं. हाल ही में फेमस फिल्म निर्माता का बंगला बिका हुआ नजर आया. गौरतलब है कि मशहूर रियल एस्टेट डेवलपर के रहेजा कॉर्प बीआर का यह बंगला खरीदते हुए दिखाई दिए. 25000 वर्ग फुट में फैला हुआ फिल्म निर्माता का यह बंगला मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है और यह बंगला लगभग 1 एकड़ जमीन पर बना हुआ है जहाँ पर हिंदी सिनेमा जगत के फिल्म निर्माता-निर्देशक और निर्माताओं का तांता लगा हुआ दिखाई देता है.

रहेजा कॉर्प ने रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा और बी आर चोपड़ा के इस बंगले को हाल ही में खरीदा है. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि बीआर चोपड़ा मशहूर टीवी शो ‘महाभारत’ में काम कर चुके हैं और उनकी यह महाभारत एक समय घर-घर में देखे जाने वाली मशहूर टीवी सीरियल हुआ करती थी. इसके अलावा बी आर चोपड़ा के खाते में ‘वक्त’, ‘नया दौर’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ और ‘निकाह’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम शामिल है. फिल्म फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों के जरिए से लाखों दर्शकों का दिल जीतने में सफल साबित हुए थे इनके द्वारा बनाई गई फिल्म में दर्शकों को खूब पसंद आती थी और दर्शक इनकी फिल्मों की जमकर तारीफ किया करते थे. अपनी फिल्मों के लिए बीआर चोपड़ा को साल 1998 में दादा साहेब फाल्के और 2001 में पद्म भूषण जैसे पुरस्कारों से नवाजा गया था. बीआर चोपड़ा हिंदी सिनेमा जगत के एक मशहूर फिल्म निर्माता थे.

जानकारी के लिए बता दें कि बी आर चोपड़ा के बंगले को खरीदने के लिए 183 करोड रुपए दिए गए हैं. जी हां, इससे पहले बंगले का पंजीकरण कराने के लिए ₹11 करोड़ की मोटी रकम दी गई थी. मिडिया रिपोर्ट की मानें तो के रहेजा कॉर्प आवासीय इकाई कॉर्प होम्स के जरिए के आर चोपड़ा के बंगले वाली इस जमीन पर एक प्रीमियम प्रोजेक्ट बनाने की योजना बनाई है. गौरतलब है कि अपने इस योजना को मध्य नजर रखते हुए के रेहजा ने बी आर चोपड़ा के इस बंगले को 183 करोड रुपए कीमत देकर खरीदा है.

बात अगर बीआर चोपड़ा के निजी जीवन की करें तो उनका जन्म 22 अप्रैल 1914 में पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था. इस फिल्म निर्माता के छोटे भाई यश चोपड़ा, बेटे रवि चोपड़ा और भतीजे आदित्य चोपड़ा भी फिल्म उद्योग से ही जुड़े हुए हैं. मशहूर फिल्म निर्माता बी आर चोपड़ा ने फिल्म निर्माण के अलावा ‘बागवान’ और ‘बाबुल’ जैसी कहानियों को भी लिखा है. आप सभी लोगों को बता दें कि यह मशहूर फिल्म निर्देशक 5 नवंबर 2008 महाराष्ट्र मुंबई में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए थे.

Exit mobile version