23 फीट के इस दैत्य जीव ने ब्रिटेन के समुद्र और नजदीकी इलाकों में मचाई हलचल, अब तक नहीं हो पाई पहचान

वातावरण परिवर्तन से जहां जीव विलुप्त हो रहे है वहीं ब्रिटेन में एक ऐसा जीव पाया गया है जो की बिल्कुल नया बताया जा रहा है. यह जीव ब्रिटेन में समुद्र के किनारे देखा गया है. बता दे यह 23 फीट लंबा है और दैत्याकार दिखता है. इस जीव के मिलने से लोगों में दहशत फैला हुआ है. इस रहस्यमयी समुद्री जीव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. घटनास्थल पर पहुंचे वैज्ञानिकों ने बताया कि इस जीव का चेहरा गल जाने से पहचान करना भी अब मुश्किल हो गया है. दरअसल ब्रिटेन में समुद्र के किनारे 23 फीट लंबे गजब दैत्याकार जीव को देखकर लोग हैरान परेशान है. वैज्ञानिकों की बहुत जाच के बाद भी इस रहस्यमयी समुद्री जीव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. वैज्ञानिकों को खासा मेहनत करनी पड़ रही है क्यूंकि इस जीव का आधा शरीर गल चुका है. बताया जा रहा है कि इसका वजन चार टन के आसपास है.

हालांकि इस अतिविशालकाय डरावने जीव को पिछले हफ्ते पेम्ब्रोकशायर के ब्रॉड हेवन साउथ बीच पर देखा गया था. जिसके बाद बीच की सुरक्षा में तैनात लाइफगार्ड्स ने इसकी सूचना यूके केटासियन स्ट्रैंडिंग्स इन्वेस्टिगेशन प्रोग्राम (सीएसआईपी) को दी. ब्रिटेन की यह एजेंसी समुद्री जीवों की देखभाल और शोध जैसे कई महत्वपूर्ण काम को अंजाम देती है.

सीएसआईपी के वैज्ञानिक मैथ्यू वेस्टफील्ड ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस जीव की पहचान करना लगातार मुश्किल होता जा रहा है. क्योंकि, समय के साथ इसका शरीर सूरज की गर्मी और बाहरी वातावरण जैसे हवा पानी के संपर्क में आने से क्षतिग्रस्त हो रहा है. आशंका जताई जा रही है कि यह जीव समुद्र में ही मर गया होगा और ज्वार के दौरान बीच पर आ गया.

गौरतलब है कि तस्वीरों में इसके बाहरी आवरण भूरे रंग का दिखाई दे रहा है. गलने के कारण शरीर की कई हड्डियां भी बाहर निकली दिखाई दे रही हैं. मैथ्यू वेस्टफील्ड के अनुसार, इस जानवर का जीव विज्ञान में कहीं भी उल्लेख नहीं है. इसके सिर और किसी भी अंग को लेकर कोई स्पष्ट प्रमाण मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि वैज्ञानिकों की लगातार प्रयास से इस जानवर के रीढ़ की पहचान की है जो लगभग 23 फीट लंबी है.

बहरहाल अभी वैज्ञानिकों का दावा है कि इस जानवर की लंबाई इससे भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि इसके शरीर के कई अंग नहीं मिले हैं. इस जीव का पूरा सिर ही गायब दिखाई दे रहा है. जो या तो समय के साथ खराब हो गया होगा या फिर कोई जंगली जानवर खा गया होगा. इस जानवर के कुछ हिस्सों को जांच के लिए भेजा गया है उसके बाद इस रहस्य के ऊपर से पर्दा उठेगा.