ब्रिटेन की ऑफिसर का आया इस मामूली भारतीय लड़के पर दिल, शादी रचने के बाद कहा- ‘नहीं पता था इतना प्यार हो जाएगा’

यह कहावत जो आप सब लोगों ने सुनी होगी कि प्यार अंधा होता है लेकिन अब यह कहावत असल में सच हो गई है. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है. इस शादी के वायरल होने के पीछे की वजह यह है कि दिल्ली में काम कर रही ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर ने एक भारतीय युवक के साथ विवाह रचाया है. महिला का नाम रिआनन हैरीज है. रिआनन ने अपनी यह शादी की खबर अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की है. जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है.

दरअसल इस पूरे मामले पर रिआनन का कहना है कि 4 साल पहले वह अपनी आंखों में कई सारे बड़े-बड़े सपने लेकर भारत आई थी. लेकिन उनको नहीं पता था कि उन्हें भारत में उनके जिंदगी भर का प्यार और साथ मिल जाएगा और उनकी जिंदगी के एक नई शुरुआत होगी. आगे ब्रिटिश की इस महिला ने लिखा है कि भारत में उनको ढेर सारी खुशियां मिली है. अपनी इस शादी से रिआनन इतनी खुश है इस बात का अंदाजा तो उनके ट्विटर अकाउंट पर की गई उनकी शादी की पोस्ट से ही लगाया जा सकता है.

इस ब्रिटिश महिला के ट्विटर अकाउंट के अनुसार यह महिला हैरीज इक्वलिटी , ग्रीन इकोनॉमी की समर्थक है. उनको केवल करना भी काफी ज्यादा पसंद है अपनी शादी की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए महिला ने अतुल्य भारत का हेस्टैग डाला है. हैरीज का कहना है कि वह काफी ज्यादा खुश है क्योंकि भारत अब हमेशा के लिए उनका घर बन गया है. गौरतलब है कि तेलगाना और आंध्र प्रदेश मे ब्रिटेन के डिप्टी हाई कमिश्नर एन्ड्रू फ्लेमिंग इस महिला को उनकी शादी की ढेर सारी बधाइयां दी है.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि एन्ड्रू फ्लेमिंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि, ‘मेरी प्यारी दोस्त रिआनन हैरीज को उनकी जिंदगी की नई शुरुआत की ढेर सारी बधाइयां. उन्हें और उनके पति को हाई कमिश्नर हैदराबाद की तरफ से की नई खुशियों और नई जिंदगी की हार्दिक शुभकामनाएं.’ इससे आगे एन्ड्रू फ्लेमिंग लिखते हैं कि वह कुछ कारणों की वजह से उनकी शादी में सम्मिलित नहीं हो पाए. क्योंकि उन्हें कुछ जिम्मेदारियां पूरी करनी थी.जिसका उन्हें काफी ज्यादा दुख है.

गौरतलब है कि जहां रिआनन हैरीज ने भारत में शादी होने को काफी दिलचस्प बात बताया है वहीं कई सोशल मीडिया ने उनकी शादी वाली फोटो पर तरह तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और ब्रिटेन की डिप्टी कमिश्नर को उनकी शादी की बधाइयां दी है. जहां एक सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘1.3 अरब लोगों के परिवार में आपका स्वागत है. आप लोगों को अपनी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बहुत-बहुत बधाइयां.’ कमेंट का रिप्लाई देते हुए डिप्टी कमिश्नर एन्ड्रू फ्लेमिंग ने लिखा कि रिआनन को जानता हूं वह पूरी फैमिली को जल्द ही खाने पर बुलाएंगे जैसे ही कोरोना काल खत्म हो जाता सब सुरक्षित हो जाता है.