मजेदार जोक्स : कैप्टन ने जवानों को आदेश देते हुए कहा : नौजवानों आगे बढ़ो ,ये सुनकर सभी जवान आगे बढ़ गये पर चमन नहीं बढ़ा

आज के इस वर्तमान युग में हर आदमी अपने अपने काम काज में इस कदर परेशान रहता है की वो ये भी भूल जाता है की आखिरी बार वो कब खुलकर हंसा था और इसका ये मतलब है की इंसान खुद की  तरफ  कुछ भी ध्यान नहीं देता अर्थात अपने कार्य मे व्यस्त  रहने की वजह से हम खुद का मनोरंजन भी नहीं कर पाते  पर जब हम अपने लिए दो पल भी नहीं निकाल पाते तब इसका असर हमारे स्वास्थ  पर भी पड़ता है और हम धीरे धीरे स्ट्रेस की तरफ बढ़ते जा रहे है जो की बेहद ही खतरनाक है |

ऐसे में हम यही कोशिश करते है हम खुश रहे और हमारा मन भी शांत रहे है और इसके लिए हर बार की तरह एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ मजेदार जोक्स जिनको पढ़ते ही आपके दिनभर की थकान को पलभर में दूर किया जा सकता है तो आइये बिना देरी शुरु करते हैं इन मजेदार जोक्स का सिलसिला जिनको पढ़कर आपके दिनभर की थकान दूर हो जायेगी.

1.संता – हे भगवान, मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो?
भगवान – क्यों, खाली हाथ आये। नारियल केला और सेब नहीं लाए?
संता – भगवान जी आप कर्म करो,
फल की चिंता मत करो

 

2.पति – तुमने तो सुबह कहा था कि रात के खाने में
दो विकल्प होंगे, लेकिन यहां तो एक ही सब्जी
दिख रही है?
पत्नी – विकल्प अभी भी दो ही हैं.
पति – वो कैसे.?
पत्नी – खाना है तो खाओ.
नहीं तो रहने दो!

3.एक कुंवारे की दुखभरी शायरी.
इतनी भी नफरत न करो मुझसे
ऐ लड़कियों.
मै इंसान हूं, कोई लौकी की सब्जी नहीं.!!!

 

4.- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और
भाग रही हूं उसके साथ !!
बाप – थैंक गॉड,मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..!
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रख के गई है.!!!
पिता बेहोश..

5.- बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं,
सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों?
पिंकी – ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते.!!!
दुकानदार बेहोश.

 

6.सोनू: जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन इंसान अमीर बनता जाता है।
मोनू: कैसे?
सोनू: बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आंखों में,
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं।

7.रिश्तेदार – बेटा आगे जिंदगी में क्या करोगे.?
लड़का – चाहे कुछ भी करुंगा, लेकिन किसी के घर जाकर
उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा।

 

8.पति – अरे कहा जा रही हो तुम.?
पत्नी – दिखता नहीं क्या.? नहाने जा रही हूं.!
पति – अरे.लेकिन मोबाईल लेकर.?
पत्नी – फिर बाल्टी भरने तक क्या करूं.?
पति – ओ, ओ.!!

 

9.उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा –
‘नाकाम इश्क’ और ‘मुकम्मल इश्क’ में क्या फर्क होता है?
छात्र ने जवाब दिया – ‘नाकाम इश्क’ बेहतरीन शायरी करता है,
गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है और
‘मुकम्मल इश्क’ सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले, रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है।

10.एक बुजुर्ग आदमी रोज पप्पू को काजू-बादाम खाने को देता था.
एक दिन पप्पू ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने बताया –
बेटा दांत तो हैं नहीं मेरे.
और.
चूसकर फेंकना अच्छा नहीं लगता.!!!