फ़िल्मी सितारों के सिर पर चढ़ा ‘कच्चा बादाम’ का क्रेज़, इस शख्स ने मूँगफली बेचने के लिए सबसे पहले गाया था ये गाना

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गाना सभी के कानों में गूंज रहा है. इस गाने का नाम काचा बादाम है.इस गाने पर इंस्टाग्राम पर लोग भर भरकर रील्स बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वही सोशल मीडिया अकाउंट पर बार-बार यह गाना सुना जा रहा है. जानकारी के लिए बता दे यह गाना बंगाली में है और कुछ समय पहले ही है इंटरनेट पर आया है. हिट जा रहे इस सॉन्ग पर कई सेलिब्रिटीज भी डांस करते हुए दिखाई दिए हैं. लेकिन आप सब लोगों में से यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि यह गाना किस सिंगर ने नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के एक मूंगफली बेचने वाले ने गाया है. जिनका नाम भुबन बाड्याकर है. सोशल मीडिया पर यह गाना गाते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इनका रिमिक्स सोंग बनाया जिसको आप लोग रील्स बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

कच्चा बादाम गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है लोग इस गाने को सुन रही है इस गाने पर डांस कर रही हैं और इस गाने पर वीडियो भी बना रही है. लेकिन इन लोगों में से कम ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि आखिरकार यह गाना आया कहां से और गायक किसने है. दरअसल पश्चिम बंगाल का एक मूंगफली बेचने वाला जिसका नाम भुबन बाड्याकर मैं इस गाने को अपनी मूंगफली या बेचने के लिए गाया करता था. यह गाना धीरे-धीरे सभी की जुबान पर इस तरह रट गया है कि सभी से गाने को गाते हुए दिखाई देते हैं. यूट्यूब पर इस गाने के कई वर्जन मौजूद है.

वीर भूमि जिले के एक छोटे से गांव में मूंगफली बेचने वाले भुबन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बात की जानकारी दी कि वह इतने पापुलैरिटी के आदी नहीं है लेकिन उन्हें खुशी है कि उनका गाना सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि लोगों को उनका गाना पसंद आ रहा है और लोग उनसे और भी गानों की उपेक्षा कर रहे हैं. हालांकि इस गाने को गाने के लिए मुझे कोलकाता जाना पड़ा था और इस शहर में मेरी यह दूसरी विजिट थी गाने को मिलने वाले प्यार को देखकर मेरी आंखों से आंसू छलक उठे हैं.

भुवन का कहना है कि अब उन्हें सिंगर के तौर पर देखे जाने लगा है. ना कि अब उन्हें कोई मूंगफली बेचने वाला समझता है. उम्मीद है कि वह अपने टैलेंट के बल पर अब अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करने में कामयाब रहेंगे. उनका कहना है कि इन सब में सबसे अच्छी बात यह है कि अब वह सिर्फ मूंगफली बेचने वाले नहीं रहे आप लोगों ने एक म्यूजीशियन के रूप में देखते हैं. यह सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि उनके गांव के लिए भी काफी ज्यादा गर्व की बात है.