“तारक मेहता” शो के चंपक चाचा ने 283 बार मुंडवाया था सिर, हुई ये गंभीर बीमारी

टीवी का मशहूर कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो है। इसे हर उम्र के लोग देखना बहुत पसंद करते हैं। करीब 13 सालों से यह शो दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ आ रहा है। TRP के मामले में भी यह शो हमेशा से ही आगे रहा है। इस शो के सभी कलाकारों ने अपना अपना किरदार बखूबी तरीके से निभाया है और सभी कलाकार दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुके हैं।

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के सभी कलाकार अपने बेहतरीन अभिनय और अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हुए नजर आते हैं और दर्शक भी इस शो के हर किरदार को काफी पसंद करते हैं। इस शो का हर एक किरदार बहुत ज्यादा फेमस है और दर्शकों को काफी लुभाता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो में चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अभिनेता के बारे में बताने वाले हैं।

आपको बता दें कि तारक मेहता शो देश में टेलीविजन इतिहास का सबसे हिट शो भी कहा जाने लगा है लेकिन इस शो को यह सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली है बल्कि इस शो की पूरी टीम ने इसे बनाने में जी जान से मेहनत की है। इस शो में चंपक लाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम अमित भट्ट (Amit Bhatt) है, जिनके किरदार को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। इस शो में अमित भट्ट एक बुजुर्ग चंपकलाल का किरदार निभाते हैं।

शायद ही किसी को पता होगा कि इस शो में चंपकलाल यानी अमित भट्ट को अपने किरदार में उतरने के लिए कई बार रियल लाइफ में सिर मुंडवाना पड़ा है। जी हां, कई बार हम फिल्मों के कारण स्टार्स के वजन बढ़ाने घटाने और उनके बालों पर रियल लाइफ में बदलाव को देखकर दंग रह जाते हैं लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि एक बेहतरीन कलाकार सिर्फ बड़ी फिल्म के लिए ही नहीं बल्कि अपने हर किरदार के साथ इतना ही इमानदार होता है।

आज हम बात कर रहे हैं अमित भट्ट की जिन्होंने शो में चंपकलाल गढ़ा के किरदार में कैरेक्टर डिटेलिंग लाने की कोशिश में तकरीबन 283 बार अपने खूबसूरत लहराते बालों पर उस्तरा चलवा दिया। इस के चक्कर में वह संक्रमण का शिकार भी हो गए थे।

द मोई ब्लॉग यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत के दौरान अमित भट्ट ने इस पूरे वाकये पर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि शूटिंग के लिए वह हर दो-तीन दिनों में अपना सिर मुंडवाते थे। उन्होंने ठीक 283 बार अपना सिर मुंडवाया था। दुर्भाग्य से, अधिक बार रेजर ब्लेड का उपयोग करने के कारण उन्हें त्वचा के संक्रमण का शिकार होना पड़ा। डॉक्टरों ने उन्हें सिर ना मुंडवाने की सलाह भी दी थी।

दर्शकों को यह याद होगा कि अमित भट्ट यानी चंपकलाल पहले गांधी टोपी नहीं पहना करते थे। आज भी पुराने शोज की क्लिपिंग में उनका गंजा सिर ही दिखता है। अमित भट्ट ने इस परेशानी से निपटने के लिए विग का सहारा नहीं लिया बल्कि उन्होंने चंपकलाल के किरदार में रियल टच बनाए रखने के लिए गांधी टोपी पहनने का निर्णय किया। तब से अब तक हम बापूजी को गांधी टोपी और सर्दियों वाली मंकी कैप में ही देखते हैं।