5 स्टार होटल जैसा शानदार घर है दिव्यांका त्रिपाठी का, PICS देख कर आप भी दिल हार बैठेंगे

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री है. टीवी की दुनिया में वह एक बड़ा नाम है. वह अक्सर इशी मां के नाम से जानी जाती है. उन्होंने ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ सीरियल के माध्यम से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें असली लोकप्रियता ‘ये है मोहब्बतें’ नामक टीवी शो से मिली. स्टार प्लस पर आने वाला ये सीरियल उनके लिए सफलता लेकर आया था. इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर थी. हालांकि अब यह शो बंद हो चुका है और इसका दूसरा सीजन चल रहा है. इस सीरियल में उनके इशिता के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था.

दिव्यांका का जान 14 दिसंबर को भोपाल में हुआ था. दिव्यांका अब 36 साल की हो चुकी है. इतनी कम उम्र में उन्होंने बहुत कुछ हासिल कर लिया है. ऐसे में आज हम आपको उनके आलीशान घर के बारे में बताने जा रहे है.

हालांकि शादी के बाद दिव्यांका मुंबई ही रहना चाहती थी इसलिए उन्होंने मुंबई के गोरेगांव में 1260 स्क्वेयर फीट का अपना आशियाना फ्लैट खरीद लिया था जहां वो और उनके पति साथ ही रहते है. मुंबई में उनका आलीशान 3 बीएचके फ्लैट है.

दरअसल दिव्यांका ने अपने घर की दीवारों पर सुनहरे रंग का पेंट करवा रखा है. वहीं उनके घर के फर्नीचर एकदम लग्जरी एहसास देते हैं. बता दे की दिव्यंका को पेंटिंग्स का भी बड़ा शौक है. उन्होंने अपने घर की दीवारों पर कई सुंदर वॉल पेंटिंग लगा रखी है.

इसके अलावा उनके घर की सीलिंग भी बहुत आकर्षक है. यह घर हमेशा रोशनी से जगमग भी रहता है. इसे ऐसा बनाया गया है कि इसमें हमेशा उजाला ही रहे. लाइट्स की सेटिंग कभी भी बदली जा सकती है. मूड के हिसाब से वो लाइट्स को बदलते है.

वहीं दिव्यांका ने अपने घर के एक कौने में सिल्वर कलर की नक्काशी वाला एक सुंदर खूबसूरत मंदिर भी बना रखा है. ये मंदिर उन्होंने जयपुर से खरीदा था. यहां बैठ दिव्यांका मेडिटेशन भी करती हैं.

घर के इंटीरियर को मॉर्डन और गोल्डन एम्बिएंस दिया गया है. यहां दिव्यांका ने ट्रॉफी रखने के लिए एक अलग से जगह भी बनवा रखी है. वहा उनकी तरह तरह की ट्रॉफी सुसज्जित है. दिव्यांका घर की बालकनी में समय बिताना अच्छा लगता है. वे अक्सर अपना खाली समय यहीं बिताना पसंद करती हैं.

दिव्यांका का यह घर सचमुच किसी आलीशान होटल जैसा लगता है. तस्वीरें देख कर यह बहुतों के लिए गोल्स जैसा है. उन्होंने यह मकाम हासिल करने के लिए खूब मेहनत भी की है. उन्होंने ए.आर रहमान के शो को होस्ट भी किया हुआ है.