इस लेडी इंस्पेक्टर ने बेहोश शख्स को कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल, पूरा देश कर रहा सलाम

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं जब भारी बारिश होती है तो इसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है। भारी वर्षा की वजह से लोगों को बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी बीच तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी भारी बारिश का कहर लगातार जारी है, जिसके कारण लोग बहुत ज्यादा परेशानी में हैं। लाखों करोड़ों रुपए की संपत्ति बारिश ने बर्बाद कर दी है।

इतना ही नहीं बल्कि लोगों के घर मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सड़कों पर बारिश का पानी भरा पड़ा है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर कुछ ऐसा कर रही है, जिसे देखने के बाद पूरा देश इस लेडी इंस्पेक्टर को सलाम कर रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वायरल वीडियो हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि एक महिला पुलिस अधिकारी नजर आ रही है और यह पुलिस अधिकारी अपने कंधे पर एक आदमी को लादकर अस्पताल ले जाती हुई दिख रही है। जो भी इस महिला अधिकारी का यह वीडियो देख रहा है, वह इनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु की एक महिला पुलिस अधिकारी ने यहां बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बीच कब्रिस्तान पर बेहोश हुए मजदूर को अपने कंधे पर उठाकर अस्पताल में एडमिट कराया है। पुलिस के द्वारा यह बताया गया कि टी पी चट्टीराम पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले एक कब्रिस्तान में काम करने वाले 28 साल का मजदूर परिसर में बेहोश पड़ा था जिसकी सूचना हमें प्राप्त हुई थी, जिसके बाद इंस्पेक्टर राजेश्वरी घटनास्थल पर पहुंच गईं।

इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने गिले फर्श पर पड़े उस मजदूर को उठाया और उसे अपने कंधे पर लादकर एक ऑटो रिक्शा में लेटा दिया और नजदीक के सरकारी अस्पताल में उसको भर्ती कराया। इस घटना के पश्चात ही लेडी इंस्पेक्टर राजेश्वरी का यह बहादुरी का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख रहा है वह उनकी खूब तारीफ कर रहा है। इंस्पेक्टर राजेश्वरी अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र में लगातार बाढ़ राहत अभियान चला रही हैं। लोग उन्हें समाज की असली रोल मॉडल कह रहे हैं।

महिला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी के द्वारा बेहोश शख्स को समय पर अस्पताल ले जाने से ही उसकी जान बच पाई है। बता दें कि राजेश्वरी फिलहाल चेन्नई के टी पी चट्टीराम पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। चेन्नई पुलिस आयुक्त शंकर जिवाल ने भी राजेश्वरी के कार्य की तारीफ की है। राजेश्वरी ने बताया कि “जब वह चेन्नई के हालात जानने निकली तो सड़क किनारे एक शख्स बेहोश पड़ा दिखा। उन्होंने तुरंत उसे लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई।”

आज इस पुलिस अधिकारी की हर कोई तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर सिर्फ महिला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी की ही चर्चा हो रही है। सब यही कह रहे हैं कि अगर ऐसे ही हर पुलिसवाला अपना फर्ज निभाए तो समाज कितना अच्छा बन जाएगा। सच मायने में देखा जाए तो इस महिला पुलिस इंस्पेक्टर के कार्य की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। हम भी इनको सलाम करते हैं।