‘तारक मेहता…’ के सितारों की बचपन की तस्वीरें हुई वायरल, पोपटलाल को देख पहचान नहीं पाएंगे आप

आजकल के समय में दर्शक सबसे ज्यादा टीवी सीरियल देखना पसंद करते हैं। टीवी पर ऐसे बहुत से सीरियल्स आते हैं जो लोगों के सबसे पसंदीदा बन चुके हैं। उन्हीं में से एक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो है, जो लोगों का सबसे फेवरेट बना हुआ है। यह शो कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के सभी कलाकारों ने अपना-अपना किरदार बखूबी तरीके से निभाया है। शो के सितारों ने अपने अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। ऐसे में फैंस इनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने के उत्सुक रहते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सितारों की पुरानी बचपन की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

दिशा वकानी (दया भाभी)

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो में नजर आने वाली दया भाभी ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया है। दिशा वकानी की बचपन की तस्वीर इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बचपन में यह बहुत ही क्यूट नजर आती थीं, जैसा कि आप इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।

दिलीप जोशी (जेठालाल)

इस शो के अंदर जेठालाल के किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी काफी सीनियर अभिनेता हैं और यह टीवी धारावाहिकके साथ साथ हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं लेकिन इनका जेठालाल का किरदार सबसे ज्यादा मशहूर हुआ है। जेठालाल जवानी के दिनों में कुछ ऐसे नजर आते थे।

जेनिफर मिस्त्री (रोशनी भाभी)

शो में रोशनी भाभी का किरदार जेनिफर ने निभाया है। जैसा कि आप लोग इनकी पुरानी तस्वीर देख रहे हैं। बचपन में भी यह बेहद खूबसूरत थीं। आज भी उनकी रंगत में कोई भी ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलता।

निर्मल सोनी (डॉ. हाथी)

निर्मल सोनी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाया है। निर्मल सोनी बचपन में बड़े ही क्यूट नजर आते थे। बचपन में भी उनका वजन ज्यादा ही था।

अंबिका रानजनकर (कोमल भाभी)

अंबिका रानजनकर ने शो के अंदर कोमल भाभी का किरदार निभाया है। उनकी यह काफी पुरानी तस्वीर है जिसमें वह सफेद सूट पहने हुए दिख रही हैं।

मुनमुन दत्ता (बबीता जी)

टीवी की मशहूर अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अपने बबीता जी के किरदार से घर घर मशहूर हुई हैं। लोगों को उनका किरदार बहुत पसंद आता है। मुनमुन दत्ता बचपन से ही बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं, जैसा कि आप लोग इस तस्वीर को देख सकते हैं, जिसमें यह बचपन में हारमोनियम बजाते हुए दिख रही हैं।

मंदार चांदवडकर (आत्माराम भिड़े)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में टीचर और सोसायटी के सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम मंदार चांदवडकर है जो जवानी के दिनों में कुछ ऐसे दिखते थे।

शिवांगी जोशी (माधवी भाभी)

शिवांगी जोशी ने शो के अंदर टीचर और सोसायटी के सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े की पत्नी माधवी भाभी का किरदार निभा रहे हैं। बचपन में यह बेहद क्यूट लगती थीं। आप इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।

शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता)

शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का किरदार निभाया है। असल जिंदगी में शैलेश कवि हैं और शो में भी लेखक बने हैं। इस पुरानी तस्वीर में शैलेश काफी स्मार्ट नजर आ रहे हैं। यह फोटो उनके कॉलेज के दिनों की मालूम होती है।

श्याम पाठक (पोपटलाल)

श्याम पाठक ने शो में पोपटलाल का किरदार निभाया है जैसा कि उनकी जवानी की इस तस्वीर को देख सकते हैं। यह उस समय भी काफी दुबले-पतले थे।