Site icon NamanBharat

कपूर खानदान की तरह ही लोकप्रियता और स्टारडम अपने परिवार का साउथ सिनेमा में चाहते है सुपरस्टार चिरंजीवी , जताई ये इच्छा

तेलुगू सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेताओं की सूची में शुमार है| सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘आचार्य’ जल्द ही रिलीज होने वाली है और इन दिनों अभिनेता अपनी इसी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं|

आपको बता दें चिरंजीवी अपने इसी फिल्म के जरिये अपने बेटे के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे और वही पिता और बेटी की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैन्स भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं| इसी बीच मेगास्टार चिरंजीवी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है वह कपूर परिवार की तरह ही साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में अपने परिवार का भी नेम और फेम हमेशा से चाहते थे और इतना ही नहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री के कपूर परिवार की लोकप्रियता से हमेशा प्रभावित रहे हैं|

साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान अपनी इच्छा का खुलासा करते हुए साफ-साफ बताया है कि वह चाहते हैं कि जिस तरह से बॉलीवुड में कपूर परिवार की लोकप्रियता देखने को मिलती है वैसी ही लोकप्रियता साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में उनके परिवार की हो|

चिरंजीवी ने कहा कि,” हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में कपूर परिवार का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है और मैं यह चाहता हूं कि साउथ सिनेमा में हमारे परिवार का भी ऐसा ही क्रेज हो और मुझे यह देखकर बेहद खुशी होती है कि कैसे मेरे परिवार के बच्चे पवन कल्याण से लेकर अल्लू अर्जुन तक बड़े होकर अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर सिनेमा इंडस्ट्री में बेशुमार नाम और शोहरत कमाया है |

इसके अलावा अभिनेता चिरंजीवी ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान एक घटना की भी चर्चा की जिसमें उन्होंने एक दफा अपमानित महसूस किया था| चिरंजीवी ने बताया कि साल 1989 एक अवार्ड शो में उन्हें आमंत्रित किया गया था जहां पर उनकी फिल्म ‘रुद्रवीना’ को नरगिस दत्त पुरस्कार से सम्मानित किया जाने वाला था |

चिरंजीवी इसी समारोह में शामिल होने के बाद शाम को एक चाय पार्टी में शामिल हुए थे और वहां पर गुजरते समय एक दीवार पर भारतीय सिनेमा के इतिहास को बखूबी चित्रित किया गया था और यह देखकर चिरंजीवी को काफी अपमानित महसूस हुआ था क्योंकि उन्होंने देखा कि दीवार पर भारतीय सिनेमा के इतिहास के बारे में तो लिखा गया था परंतु दक्षिण भारतीय अभिनेताओं के बारे में बहुत कम ही बात लिखी गई थी|

चिरंजीवी साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर और दिग्गज सुपरस्टार में से एक है और इनकी फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलती है| चिरंजीवी ने अपने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और वह अपने जबरदस्त अभिनय के साथ-साथ अपने शानदार स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं|

स्टार चिरंजीवी ने ‘आचार्य’ के प्री रिलीज इवेंट में जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया क्योंकि उनकी फिल्म ने क्षेत्रीय बाधाओं को तोड़ने का काम किया है | इतना ही नहीं चिरंजीवी ने उन्हें ‘भारतीय सिनेमा के देवता’ का टैग भी दिया है |

Exit mobile version