एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह बेटे की कर रही हैं अकेली परवरिश, 13 साल की शादी टूटने की ये थी वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने हाल ही में अपना 44वां जन्मदिन मनाया है. हालाँकि वह बॉलीवुड में कम ही नज़र आती हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोविंग में कोई कमी नहीं है. बता दें कि एक्ट्रेस का जन्म 30 अगस्त 1976 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था. इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चित्रांगदा एक ‘सिंगल मदर’ हैं? जी हाँ वह अपने बेटे की परवरिश अकेले ही कर रही हैं. आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे पहलुओं के बारे में बता रहे हैं, जिनके कारण वह अक्सर चर्चित रहती हैं.

इस मशहूर एल्बम से की थी शुरुआत

एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह वैसे तो राजस्थान से हैं लेकिन इनकी पढ़ाई लिखाई दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई है. उन्होंने यहाँ के लेडी श्रीराम कॉलेज से बैचलर डिग्री प्राप्त की है. कॉलेज के समय से ही उन्हें मॉडलिंग में काफी दिलचस्पी रही थी. इसलिए जवानी में कदम रखते ही उन्होंने इसे अपना करियर चुना. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कईं विज्ञापनों के ऑफर्स आते रहते थे. मॉडलिंग के बाद उन्होंने सोचा कि क्यों न अपनी किस्मत को फिल्मों में आजमाया जाए. इसलिए वह बॉलीवुड में आ गई. उन्होंने मशहूर गायक अल्ताफ राजा की एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह कईं बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं.

इस वजह से टूटी 13 साल की शादी

चित्रांगदा सिंह की शादी जाने माने भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा से हुई थी. दोनों ने साल 2001 में सात फेरे ले कर एकदूसरे को अपनाया था लेकिन बाद में इनकी जिंदगी में ऐसा भूचाल आया कि साल 2013 में दोनों ने एक दुसरे से रास्ते अलग कर लिए. हालाँकि इनकी शुरुआती शादीशुदा जिंदगी काफी सुखद रही है लेकिन इस रिश्ते का यह अंजाम होगा, ऐसा इन्होने सपने में भी नहीं सोचा था. इनकी शादी के टूटने की वजह चित्रांगदा के फिल्मों में कम करने को माना जाता है. कहा जाता है कि ज्योति रंधावा उनका फिल्मों में काम करना पसंद नहीं करते थे इसलिए दोनों के बीच अक्सर मन-मुटाव रहने लग गया था. फ़िलहाल इनका एक बेटा भी है जिसकी कस्टडी चित्रांगदा ने ले रखी है. ऐसे में अब बेटे की परवरिश का जिम्मा उनके ही कंधों पर है. चित्रांगदा अपने बेटे के लिए माँ और बाप दोनों बन कर सामने आई है.

स्कूल की थी लव स्टोरी

बता दें कि ज्योति रंधावा और चित्रांगदा की लव स्टोरी स्कूल से ही चलती आ रही है. कहा जाता है कि दोनों स्कूल से ही एक दुसरे को जानते थे और फिर दोस्ती के बाद दोनों को प्यार हो गया था. काफी सालों तक एकदूसरे को डेट करने के बाद आख़िरकार दोनों ने शादी रचा ली लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इनकी शादी 13 साल के लंबे समय के बाद टूट गई. अब चित्रांगदा एक सिंगल मदर की लाइफ जी रही हैं. जहाँ एक समय पर दोनों एक दुसरे पर जान छिडकते थे अब फिल्मों को चुनना उनके प्यार को भारी पड़ गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री ने सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कईं फिल्मों में काम किया. उनकी कुछ फिल्में हिट साबित हुई तो कुछ फ्लॉप भी रही हैं. वह अक्षय कुमार और जॉन अब्राहिम स्टारर फिल्म ‘देसी बॉयज’, ‘इनकार’, ‘ये साली जिंदगी’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.