CID के कलाकार एक एपिसोड के लिए लेते हैं अच्छी खासी मोटी रकम, एसीपी प्रद्युमन लेते हैं इतनी फीस

आजकल के समय में ऐसे बहुत से टीवी सीरियल हैं जो लोगों को देखना बहुत पसंद आता है। उन्हीं में से एक सीआईडी एक ऐसा टीवी शो है जिसके माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन हुआ। इतना ही नहीं बल्कि यह शो कई लोगों के लिए प्रेरणा भी बन चुका है। सीआईडी शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। बच्चों से लेकर बड़े हर कोई इस शो की प्रशंसा करते हैं। सीआईडी शो के हर किरदार को लोगों का बहुत प्यार भी मिला है। आपको बता दें कि यह शो 1998 में शुरू हुआ था और यह 22 सालों तक अपने दर्शकों का मनोरंजन करता आया। फिलहाल इस शो के ऑफ एयर होने के बाद दर्शक थोड़े मायूस जरूर हैं।

सीआईडी के सभी कलाकारों ने अपना अपना किरदार बखूबी तरीके से निभाया है और इस शो के माध्यम से उनको अच्छी खासी पहचान भी मिली है। इस शो में एसीपी प्रद्युमन से लेकर दया, अभिजीत, डॉ  सालुंके जैसे हर किरदार घर-घर में मशहूर हो चुके हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सीआईडी शो के किरदार की फीस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर इस शो के किरदार सीआईडी के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं।

दया

अभिनेता दयानंद शेट्टी ने सीआईडी शो के अंदर दया की भूमिका निभाई है और इस शो के माध्यम से उन्होंने घर-घर में अच्छी खासी पहचान बनाई है। दर्शकों को दया की भूमिका बहुत पसंद आती है। आपको बता दें कि दया रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम 2 मूवी में भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं दया दरवाजा तोड़ने में बिल्कुल माहिर हैं। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि यह 80 हजार से 1 लाख रूपए प्रति एपिसोड फीस लेते हैं।

अभिजीत

अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव ने सीआईडी शो में इंस्पेक्टर अभिजीत की भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि आदित्य श्रीवास्तव एक टेलीविजन, फिल्म और थिएटर कलाकार हैं। यह ब्लैक फ्राइडे, सत्या, गुलाल और लक्ष्य सहित कई फिल्म में नजर आ चुके हैं। यह प्रति एपिसोड के लिए 80000 से एक लाख रूपए फीस के रूप में लेते हैं।

डॉ सालुंके

अभिनेता नरेंद्र गुप्ता ने सीआईडी शो में डॉ सालुंके का किरदार निभाया है। इनका दिमाग सीआईडी शो में एसीपी प्रद्युमन से भी तेज दौड़ता था। शो के अंदर यह एक डॉक्टर ही नहीं बने बल्कि एसीपी प्रद्युमन के अच्छे दोस्त भी बने थे। नरेंद्र गुप्ता एक एपिसोड के लिए ₹40000 की फीस लेते हैं।

डॉ तारिका

सीआईडी शो के अंदर डॉ सालुंके की असिस्टेंट डॉक्टर तारिका की भूमिका श्रद्धा मसुले ने निभाई है। आपको बता दें कि श्रद्धा मसुले पेशे से एक मॉडल हैं। उसके साथ ही टेलीविजन की अभिनेत्री भी हैं। यह हर एपिसोड के लिए ₹40000 फीस लेतीं हैं।

फ्रेडरिक्स

अभिनेता दिनेश फडनिस ने शो के अंदर फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाई है। शो के अंदर फ्रेडरिक्स अपनी कॉमेडी से सबको हंसाते हुए नजर आए थे। यह ज्यादातर शो के अंदर कंफ्यूज ही दिखते थे। आपको बता दें कि दिनेश ने आमिर खान के कई फिल्मों में काम किया है। यह फिल्म सरफरोश और मेला में भी मुख्य भूमिका में नजर आ चुके हैं। फ्रेडरिक्स हर एपिसोड के लिए 70 से 80 हजार रुपए फीस लेते हैं।

एसीपी प्रद्युमन

आपको बता दें कि सीआईडी शो में अभिनेता शिवजी साटम में एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाई है। यह कई टेलीविजन धारावाहिक और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं परंतु सीआईडी शो में एसीपी प्रद्युमन बनकर उन्हें अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई है। यह शो के लिए अच्छी खासी फीस लेते हैं। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि शिवाजी साटम हर एपिसोड के लिए एक लाख रूपए चार्ज करते हैं।