महिला ने खरीदी थी सालो पुरानी सिलाई मशीन, अंदर से जो निकला उसे देख रो पड़ा पूरा शहर

कहा जाता है है की कोई भी राज ज्यादा दिन तक छुप नहीं सकता है और कभी ना कभी किसी ना किसी रूप में वो राज सामने आ ही जाता है और उसका जरिया कोई ना कोई इंसान ही बनता है  इसी बात का उदाहरन बनी हैं अमेरिका की एक महिला |जी हाँ ठीक इसी तरह अमरीका में एक महिला को कुछ ऐसा मिला है जिसे देखने के बाद वो खुद भी हैरान रह गयी और उस चीज की वजह से वो रातों रात इतना ज्यादा मशहूर हो गयी कि आज पूरे देश  और दुनिया में उसकी बात हो रही हैं ये घटना  घटी है अमरीका के कोलंबिया शहर में रहने वाली कैथी नाम की महिला के साथ |

आइये आपको बताते है क्या है पूरा मामला


दरअसल हुआ ये की  अमेरिका की इस  कैथी नाम की  महिला ने हाल ही में एक पुरानी दुकान से करीब 50 साल पुरानी सिलाई मशीन खरीदी थी और खरीदने के बाद वो उस मशीन को अपने घर लेकर आई और उसने पूरी मशीन की जाँच पड़ताल करने के लिए उसे खोल दिया और जब उसनें मशीन को खोला ती उस मशीन में से ही  कुछ ऐसा सामान उसे दिखा  जिसे देखकर कैथी हैरान परेशन रह गयीं और उनकी आँखों में से अचानक ही आंसू  छलक आये |

आपको बता दे की  कैथी ने जब मशीन का ड्रॉअर खोला तो उसमें कुछ पुराना सामान निकला था जिसे देखकर वो पहले तो बहुत ही खुश हुई कि क्योंकि उस मशीन की ड्रावर में वो सारे सामान थे जो सिलाई करने के लिए काम आते हैं लेकिन उसी सामान में कुछ ऐसा भी था उसे दिख गया  जिसनें कैथी की आँखों में आंसू ला दिए|

कैथी ने जब पूरा सामान अच्छे से देख लिया और  ड्रावर बंद करने लगी तभी उसे ड्रावर बंद करते समय कुछ ऐसा महसूस हुआ कि ड्रॉअर के बीच कुछ फंस रहा है फिर   कैथी को आश्चर्य हुआ कि आखिर ऐसा क्या अटका हुआ है जिससे की ये  ड्रॉअर बंद नहीं हो रहा है, फिर जब उसने दोबारा से उसे खोल के चेक किया तो  उसमें से बहुत ही खूबसूरत सी चीज़ निकली जिसे देखकर आँखों में आंसू आ गए और वो चीज़ रातों रात सोशल मीडिया पर इतनी वाइरल हो गयी की हर तरफ उस चीज की ही चर्चा होने लगी |

दरअसल कैथी को ड्रॉअर के अन्दर से एक पुरानी  चिट्ठी मिली थी और ये चिट्ठी इतनी पुरानी थी की इस चिट्ठी को दूसरे विश्वयुद्ध के समय एक अमेरिकी सैनिक जिसका नाम था वाल्टर स्मिथ ने अपनी बीवी रोबर्टा के लिए लिखी थी उस समय वाल्टर स्मिथ की इसी दूसरे विश्व युद्ध में मृत्यु हो गयी थी. वाल्टर ने अपनी इस चिट्ठी में अपनी पत्नी का नाम लिखते हुए कहा था कि वे उनसे बेहद  प्यार करते हैं और उन्हें  उनकी बहुत याद भी आती हैं|

कैथी ने जब यह प्यार भरा लव लैटर पढ़ा तो वो काफी इमोशनल हो गयी और  उसके आँखों से आंसू छलक आये वो तब उसने इस चिट्ठी को देखकर ये तय किया की किसी भी तरह से वो ये चिट्ठी जिसके लिए लिखी गयी है उसके तक जरुर पहुंचाएंगी   और उसने ठान लिया की किसी  न्यूज चैनल की मदद से वो वाल्टर और उनकी पत्नी को ढूंढेगी और उन्हें उनकी चिट्ठी उन्हें  सौप देंगी और अपनी इस तलाश में कैथी सफल भी हो गयी लेकिन जब उन्हें इस जोड़े के बारे पता चला तो  सच्चाई कुछ और ही थी दरअसल कैथी को अपनी इस खोज के दौरान ये पता चला  कि युद्ध के दौरान ही वाल्टर शहीद हो गए थे और उनके द्वारा लिखी गयी ये चिट्ठी उनकी पत्नी को मिलने से पहले ही वाल्टर की पत्नी की भी मौत हो गई थी यानी अब इन पति पत्नी  इन दोनो में से कोई भी जिन्दा नहीं है लेकिन उनका ये प्यार का पैगाम आज भी जिन्दा है और हर तरफ इसकी तारीफ की जा रही है |