दर्शकों द्वारा सिरे से खारिज किए जाने के बावजूद बॉलीवुड की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कर ली करोड़ों की कमाई

बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में बनाई जाती हैं जिनमें से कुछ चुनिंदा फिल्में ही पर्दे पर इतिहास रचती हैं जबकि कई फिल्मों को दर्शक सिरे से खारिज कर देते हैं। क्योंकि अच्छी फिल्म के लिए फिल्म की कहानी से लेकर किरदार तक हर चीज को शानदार निर्देशन की जरूरत होती है तब जाकर एक फिल्म पर्दे पर हिट होती है। अपनी कहानियों और किरदारों के चलते ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाती हैं। हालांकि बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में भी देखी गई जिनकी स्क्रिप्ट दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई लेकिन इसके बावजूद भी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली।

दर्शकों ने ठुकराई फिर भी करोड़ों की कमाई-

बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी आई जिन्होंने फिल्म मेकर्स को तो फायदा पहुंचाया लेकिन जनता के हाथ निराशा ह लगी। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जो दर्शकों और आलोचकों को खास पसंद नहीं आई लेकिन फिल्म की कमाई आपको हैरान कर देगी।

हमशकल्स-

सबसे पहले साजिद खान की कॉमेडी फिल्म हमशकल्स की बात करें तो ये फिल्म आलोचकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी। इतना ही नहीं फिल्म को दर्शकों तक ने सिरे से खारिज कर दी थी। वहीं फिल्म के लीड एक्टर सैल अली खान को भी इसका हिस्सा बनने का अफसोस हुआ था। अपनी खराब स्क्रिप्ट और किरदारों को देखकर दर्शकों को हंसी तक नहीं आई। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया था। सैल अली खान, रितेश देशमुख, बिपाशा बसु, तमन्ना भाटिया समेत मल्टी स्टारर फिल्म ने 86.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

हाउसफुल 3

वहीं साजिद खान की एक और मल्टीस्टारर फिल्म को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया था लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ने साजिद को अच्छा मुनाफा दिया था। बता दें कि साजिद की फिल्म हाउसफुलके तीसरे पार्ट को दर्शकों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया। वहीं अपने घिसे-पीटे डायलॉग और बोरिंग कहानी से दर्शकों को कोई मजा नहीं मिला। हंसाने के नाम पर फूहड़ता का भी प्रदर्शन किया गया,लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 195 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

द्रोणा-

इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म द्रोणा की बात करें तो ये फिल्म पर्दे पर कब आई और कब चली गई किसी को पता नहीं चला। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में दिखी लेकिन इसके बावजूद फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया। हालांकि गोल्डी बहल ने एक भारतीय सुपरहीरो फिल्म बनाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन दर्शकों को फिल्म की कहानी ही पसंद नहीं आई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 24 करोड़ रुपये कमा लिए थे।

कुली नंबर 1-

हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर वनका भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। बता दें कि डेविड धवन ने अपनी ही फिल्म कुली नंबर वनका रीमेक बनाया। लेकिन पहली फिल्म में जो जादू गोविंदा ने दर्शकों पर चलाया वो जादू वरुण धवन नहीं दिखाई पाए। फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया। लेकिन फिल्म ने कमाई ठीक ठाक कर ली थी। बता दें वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म को अमेजन पर तीस लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे।