KBC 12: कोरोना के मरीजों का इलाज करते करते पहुंच गई थी शो में, अब करोड़पति बनने के बाद बोली- सब दुआओं का ही है असर

यह कहावत सच है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. ऐसी ही कोशिश नेहा शाह ने की जिसका फल उन्हें मिला है. दरअसल मुंबई की डॉक्टर नेहा शाह ने करीब बीस साल पहले टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जाने का सपना देखा था और तभी से कोशिश कर रही थी. घाटकोपर की यह डॉक्टर इस नए साल में केबीसी की हॉट सीट तक पहुंची, और एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत कर इस सीजन की चौथी करोड़पति भी बन चुकी हैं.

बीस साल से कर रही थी कोशिश

नेहा ने बताया कि ‘बीस साल पहले केबीसी जब शुरू हुआ है, तबसे मैंने इसके लिए कोशिश की 2016 में ऑडिशन कॉल भी आई थी, पर तब मैं आगे नहीं जा सकी, इस बार ईश्वर की कृपा से मेरा सपना सच हुआ. मेरे पेशेंट भी केबीसी के लिए मेरा क्रेज जानते हैं उन्हें पता है कि ‘केबीसी’ आ गया, तो मैं साढ़े आठ के बाद नहीं मिलती.

मरीजों की दुआएं काम आईं

नेहा की फैमिली में उनके डैडी और बड़े भाई भी डॉक्टर हैं। ऐसे में, उनका पूरा परिवार कोविड महामारी के दौरान सच्चे वॉरियर की तरह बिना डरे मरीजों के इलाज में लगा रहा. नेहा का मानना है कि मेरी यह जीत उन मरीजों की दुआओं का ही नतीजा है, वरना मैं इतने साल से कोशिश कर रही थी, अभी तक क्यों नहीं आई. कहीं न कहीं भगवान ने यह देखा और मुझे ये उपहार दिया’

प्रेगनेंट महिलाओं का सस्ता इलाज करूंगी

दरअसल एक करोड़ रुपये का नेहा क्या करेंगी? यह पूछने पर वो कहती है, ‘करना तो बहुत कुछ है. मुझे अपना क्लीनिक लेना है, घर लेना है. लेकिन उससे पहले डैडी वाले क्लीनिक को बेहतर करना है. एक ईसीजी और एक ऑक्सीजन मशीन खरीदनी है, क्योंकि ऑक्सीजन मशीन रहती, तो हमें काफी हेल्प होती इसके साथ ही गरीब प्रेगनेंट महिलाओं का इलाज अब मैं सस्ते में करना चाहती हूँ’

दोस्त जैसे लगते हैं बिग बी

महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्टेज साझा करने के अनुभव पर नेहा बताती हैं, ‘सर हमें इतने अच्छे से ट्रीट करते हैं कि लगता है वे हमारे दोस्त हैं. मैं उनके साथ मस्ती कर रही थी, बोल रही थी, लेकिन वे एक बार भी नाराज नहीं होते. सेट पर भी वह सबको नमस्ते करते हैं. ऐसा लगता है कि वह हमारे घर के मेम्बर हैं. गेम शुरू करने से पहले वह हमारे बारे में, घर परिवार के बारे में पूछते हैं, जिससे हम बहुत रिलैक्स फील करते हैं’