तेलंगाना के इस दंपति ने सोनू सूद के नाम पर रखा बेटे का नाम, आज भी करते हैं एक्टर की पूजा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोनू सूद इन दिनों देश भर में रियल हीरो बनकर छाए हुए हैं। सोनू सूद अपने नेक काम और दरियादिली के चलते दुनिया भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में इन्होंने प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाया, जिसके बाद से ही लगातार यह निर्धन और असहाय लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं। अपने नेक कामों और दरियादिली से सोनू सूद ने देश के सभी लोगों का दिल जीत लिया है।

सोनू सूद के सभी फैंस अपने अपने तरीके से सोशल मीडिया पर उनका शुक्रिया अदा करते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेता सोनू सूद के नाम से एंबुलेंस सर्विस शुरू की गई थी, जिसकी जानकारी खुद सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर दी थी। देशभर के ऐसे बहुत से लोग हैं जो सोनू सूद के कामों से बेहद प्रभावित हैं। इसी बीच तेलंगाना के एक दंपति ने सोनू सूद के कामों से प्रभावित होकर अपने बेटे का नाम उनके नाम पर रख दिया है।

एक दंपति ने सोनू सूद के नाम पर रखा बेटे का नाम

सोनू सूद हमेशा से ही जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा सबसे आगे रहते हैं। देशभर के सभी लोग इनके कामों से बेहद प्रभावित हैं। तेलंगाना के एक दंपत्ति ने सोनू सूद के कामों से प्रभावित होकर अपने बेटे का नाम अभिनेता के नाम पर रख दिया है। आपको बता दें कि खम्मन जिले के निवासी पंडगा नवीन कुमार और उनकी पत्नी त्रिवेणी ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए अपने बेटे का नाम सोनू सूद रखा है। जिले के बोनाकल मंडल के मुस्तिकुंता गांव में दंपति ने बच्चे को पहली बार ठोस भोजन खिलाने की रस्म अन्नप्रासन के लिए एक समारोह आयोजित किया था। इस समारोह के निमंत्रण पत्र में उन्होंने अपने बच्चे का नाम सोनू सूद लिखा था। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट साझा भी किया था।

आपको बता दें कि रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर नवीन ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को इस समारोह में आने का आमंत्रण दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे के लिए उनका आशीर्वाद भी मांगा है। उन्होंने कहा कि सोनू सूद ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। नवीन का ऐसा कहना है कि जिस प्रकार से लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ अन्य जरूरतमंद लोगों की सहायता की है उनके इस काम से वह बेहद प्रभावित हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि नवीन रोजाना सोनू सूद की पूजा भी करते हैं।

उन्होंने अपने घर पर देवी-देवताओं के साथ सोनू सूद की भी तस्वीर लगा रखी है। तेलंगाना के इस दंपत्ति को यह उम्मीद है कि जब उनका बेटा बड़ा होगा तो वह भी अभिनेता सोनू सूद की तरह संकटग्रस्त लोगों की सहायता करेगा।

बताते चलें कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहते हैं और रोजाना ही जरूरतमंद लोग सोशल मीडिया पर इनसे मदद की गुहार लगाते हैं और अभिनेता भी उन लोगों की सहायता के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं। देशभर के सभी लोग अभिनेता के नेक कामों से बेहद प्रभावित हैं। सोनू सूद गरीब लोगों के बीच मसीहा बनकर उभरे हैं। सभी लोग इनको भगवान का दूसरा रूप मानते हैं। सोनू सूद के नेक कामों की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है।