शादी के एक माह बाद महाकाल की शरण में पहुंचे अक्षर पटेल, पत्नी मेहा संग भस्मारती में हुए शामिल, देखें तस्वीरें

क्रिकेट टीम के दमदार बॉलर अक्षर पटेल अपनी दमदार बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं। इनकी बॉलिंग के आगे बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज भी टिक नहीं पाते। भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी अक्षर पटेल अपनी दमदार बल्लेबाजी और प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर खूब सुर्खियों और खबरों में बने रहते हैं।

इसी बीच भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल अपनी पत्नी मेहा के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन पहुंचे। उज्जैन के महाकाल मंदिर में अक्सर पटेल ने पत्नी मेहा के साथ माथा टेका, भस्मारती के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं उज्जैन के महाकाल मंदिर में करोड़ों लोग भगवान शिव जी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसा माना जाता है कि यहां पर हर वक्त की दिल से मांगी मुराद पूरी हो जाती है।

वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी अक्षर पटेल पत्नी मेहा के साथ सोमवार तड़के होने वाली बाबा आरती की भस्म आरती में शामिल हुए। शादी के बाद दोनों यहां पहली बार पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने दर्शन करके पूजा अभिषेक किया और उनका आशीर्वाद लिया। दोनों शादी के 1 महीने के बाद बाबा महाकाल की शरण में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे।

दोनों ने सोमवार की सुबह बाबा महाकाल के धाम में नंदी हॉल में करीब 2 घंटे तक बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप किया और आरती के दर्शन का लाभ लिया। भस्म आरती संपन्न होने के बाद दोनों लाइन में लगकर गर्भ गृह पहुंचे, जहां पर पुजारी के माध्यम से पूजन अभिषेक कर भगवान का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान मेहा येलो साड़ी में नजर आईं, तो वहीं अक्षर पटेल धोती सोला पहनकर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। यह दोनों की जोड़ी बहुत सुंदर नजर आ रही थी। अक्षर पटेल और मेहा 26 जनवरी को हुई शादी के बाद पहली बार उज्जैन पहुंचे हुए थे। मंदिर के पंडित यश पुजारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल की जनवरी महीने में ही शादी हुई थी। शादी के बाद पहली बार बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचे।

अक्षर पटेल के द्वारा ऐसा बताया गया कि वह इंदौर बीती रात राहुल द्रविड़ के साथ पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2016 में दर्शन करने के लिए यहां पर आए थे। अक्षर पटेल का कहना है कि भस्मारती में पहली बार शामिल हुआ हूं। बहुत अच्छा लगा। भक्तों को मानना चाहिए भगवान भोले हमारे साथ ही मिलेंगे। जब अक्षर पटेल अपनी पत्नी मेहा के साथ वहां पर पहुंचे, तो उन्हें देखने और उनसे मिलने वाले लोगों की भारी भीड़ लग गई और मंदिर परिसर में ही लोगो ने उनके साथ फोटो खिंचवाया। आपको बता दें कि इंदौर में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से खेला जाएगा।

आपको बता दें कि अक्षर पटेल और मेहा की शादी इसी साल 25 जनवरी को संपन्न हुई थी। इन दोनों की शादी उस समय काफी चर्चा में रही थी। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ये उनके भोले भक्ति है कि शादी के बाद उज्जैन बाबा के दर्शन करने और आशीर्रवाद लेने चले आए। वहीं अक्षर पटेल से पहले हाल ही में क्रिकेटर केएल राहुल पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे।