एंड्रयू साइमंड्स का कार दुर्घटना के चलते हुआ निधन, पूरा क्रिकेट जगत डूबा शोक में

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स अपने दमदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी जबरदस्त बॉलिंग के लिए भी जाने जाते थे. लेकिन अब यह खिलाड़ी हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुकी है. जिसके चलते पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूबा हुआ है. 40 साल के एंड्रयू साइमंड्स का निधन एक कार हादसे में हुआ. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक रविवार देर रात 11:00 बजे कार सड़क से नीचे उतरने के कारण यह दर्दनाक कार हादसा हुआ. जिसके बाद एंड्रयू साइमंड्स को अस्पताल ले जाया गया और वहां पर डॉक्टरों ने इस जबरदस्त ऑस्ट्रेलिया पूर्व खिलाड़ी को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन ज्यादा चोटे लगने की वजह से वह उनको बचा पाने में असफल रहे. गौरतलब है कि इस जबरदस्त खिलाड़ी के इस दुनिया से चले जाने के बाद उनके साथी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी गिलक्रिस्ट और पाकिस्तान के दमदार पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने श्रद्धांजलि दी है.

एंड्रयू साइमंड्स इस दुनिया से चले जाने के बाद पाकिस्तानियों पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट किया है कि, ‘एंड्रयू साइमंड्स के ऑस्ट्रेलिया में कार एक्सीडेंट से हुए निधन की बात सुनकर मैं काफी ज्यादा सदमे में हूं. हमने खेल के मैदान में एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा अच्छा रिश्ता साझा किया है. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि भगवान उनके परिवार को इस दुख से उभरने की हिम्मत दें.’

वही एंड्रयू को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथी खिलाड़ी और करीबी दोस्त एडम गिलक्रिस्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘यह मेरे लिए काफी दर्दनाक था.’ एक अन्य ट्वीट पर प्लेयर ने लिखा है कि, ‘आप अपने सबसे वफादार प्यारे और आपसे प्यार करने वाले दोस्त के बारे में सोचेंगे तो आपको काफी स्कून मिलेगा और मेरे वह दोस्त रॉय हैं.’ इसके इलावा एडम गिलक्रिस्ट एंड्रयू साइमंड्स के इस दुनिया से चले जाने के बाद काफी ज्यादा दुखी है जैसा कि आप उनके द्वारा की गई उनके इस ट्वीट में देख ही सकते हैं.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह हमेशा से गेदो को लंबा मार कर दर्शकों का मनोरंजन करने की चाहत रखता था. वह एक तरह से पुराने जमाने के क्रिकेटर थे. वही एंड्रयू के अचानक निधन की खबर सुनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण भी इस पर काफी ज्यादा दुख जताते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है यह खबर मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचाने वाली है.

वहीं अगर इस पूरी घटना पर पुलिस के बयानों की बात की जाए तो पुलिस वालों का कहना है कि रविवार देर रात 11:00 बजे एलिस रिवर ब्रिज के पास हार्वे रेंज रोड पर कार चलाई जा रही थी. जिसके बाद कार सड़क से नीचे उतर जाने के कारण पलट गई और अब कालीन सेवाओं ने 40 वर्ष के उस शख्स को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन गंभीर चोटें लगने के कारण उनको बचा पाने में असफलता हासिल हुई. हालांकि अभी इस पूरे मामले पर फोरेंसिक क्रैश यूनिट जांच में जुटी हुई है.