क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन पत्नी के साथ रहते हैं आलीशान घर में, जानिए कितनी संपत्ति है इनके पास

फिल्में और क्रिकेट पैसा कमाने का सबसे शॉर्टकट रास्ता है. इस रास्ते से जो भी गुजरता है वह रातो रात अमीर बन जाता है. देश में ऐसे बहुत से क्रिकेट खिलाड़ी है जो कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर मैच खेल कर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. उनमें से आज हम बात करने वाले हैं भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की. रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु के रहने वाले हैं और ऑफ स्पिनर हैं. पिछले कई सालों से भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं. अपने इस क्रिकेट करियर में अश्विन ने खूब पैसा कमाया है. आज के इस खास पोस्ट में हम आपको रविचंद्रन अश्विन की प्रॉपर्टी और नेटवर्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे शायद आप पहले से वाकिफ नहीं होंगे. तो आइए जानते हैं आखिर अश्विन के पास कितनी संपत्ति है.

सबसे पहले बता दें कि रविचंद्रन अश्विन विश्वकप का भी हिस्सा रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके कारण उनकी फैन फॉलोइंग की लिस्ट भी काफी लंबी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लेकर टेस्ट मैच जिताया आया था. वे टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर माने जाते हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में दो बार पांच विकेट लिए हैं जबकि सीरीज में शतक बनाकर उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार भी जीता है.

अश्विन ने सबसे लंबे प्रारूप में चार शतक बनाए हुए हैं. साल 2014 उनके लिए काफी खास रहा है. इसी वर्ष उन्होंने अर्जुन पुरस्कार जीता था. इसके इलावा साल 2012-13 के क्रिकेट सीजन के लिए उन्हें बीसीसीआई की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्कार भी मिला था. साल 2016 में उन्होंने आईसीसी टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी की ट्रॉफी अपने नाम दर्ज की थी. साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट से डेब्यू करने वाले अश्विन ने बहुत से आईपीएल मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते वह सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है.

खबरों की मानें तो अश्विन की कुल संपत्ति 110 करोड़ रुपए है. वह ना केवल एक अच्छे क्रिकेटर बल्कि एक अच्छे एक्टर भी हैं जोकि बहुत सारे विज्ञापनों में काम कर चुके हैं. उनकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा उन्हें जॉनसन बेबी, कैस्ट्रोल, वोडाफोन, कंप्लान, जीआरटी ज्वेलर्स आदि जैसे बड़े बड़े ब्रांडों से एडवर्टाइजमेंट डील से आता है. साल 2020 में आईपीएल ट्रेडिंग और ट्रांसफर विंडो के दौरान उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल फ्रेंचाइजी द्वारा ट्रेड किया गया था. खबरों की मानें तो साल 2021 में आईपीएल के दौरान उनकी सैलरी 7.6 करोड़ रही है. अश्विन दिल्ली कैपिटल टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के बाद तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. बीसीसीआई ने उन्हें श्रेणी में रखा है जिसके कारण की सैलरी लगभग 5 करोड़ की है.

बता दें कि आर अश्विन चेन्नई में बेहद लग्जरी और आलीशान हाउस में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं उनकी कई रियल एस्टेट संपत्तियां भी हैं. आर अश्विन को कार का काफी शौक है. उनके पास एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके पास ऑडी, रोल्स रॉयस जैसी महंगी कारें शामिल है.