मजेदार जोक्स : एक दामाद अपने ससुराल लखनऊ गया.. सास ने पूछा:- ” ‘बैंगन’ शरीफ़ पका लूँ ?? या ‘भिंडी’ मुबारक ?

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…

एक चतुर महिला ने फेसबुक पर लिखा…
मन को वश में करना सीख रही हूं आजकल…
शिमला जाने का मन होता है, तो शिमला मिर्च खा लेती हूं…!
मसूरी जाने का मन होता है, तो मसूर की दाल खा लेती हूं…!
और..उधमपुर जाने का मन होता है, तो घर में उधम मचा देती हूं…!

टीचर (चिंटू से)- होमवर्क क्यों नहीं किया?
चिंटू- मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई.
टीचर- तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई?
चिंटू- बाद में मैंनें इस डर से पढ़ने नही बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए.

एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी।
जब दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो
वह बोला-थोड़ा एडजस्ट होकर बैठो,अभी एक और बैठ सकती है।
फिर क्या था मंडप मे ही दे चप्पल…दे चप्पल….!!

 

खाने के तुरंत बाद सोना नहीं चाहिए…!
गप्पू – फिर क्या करना चाहिए…?
पप्पू – थोड़ी देर फेसबुक और व्हाट्सएप भी चलाना चाहिए…!

 

एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया।
कोई कहता मेरी पैंट ले गया,
कोई कहता मेरी शर्ट ले गया…
संता भी रो रहा था…
लोगों ने पूछा – तुम क्यों रो रहे हो…?
संता – कमबख्त, मेरा नाप ले गया…!

 

मास्टर जी ने पप्पू का लंच बॉक्स खा लिया और बोले –
बेटा घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे ना…?
पप्पू (कुछ देर सोचने के बाद)
बोला – नहीं मास्टर जी, मैं कह दूंगा कि कुत्ता खा गया था…!

संता – बचपन में मां की बात सुनी होती तो
आज यह दिन नहीं देखना पड़ता…
जज – क्या कहती थी मां…?
संता – जब बात ही नहीं सुनी तो कैसे बताऊं क्या कहती थी…!

 

टीचर – तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो…?
बच्चा – मम्मी पापा लड़ रहे थे…!
टीचर – वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए…?
बच्चा – मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था…!

एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गई…
वो अस्पताल गया तो देखा कि वहां
एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुई थी…!
तो वो उसको देखकर बोला –
आपकी दो पत्नियां हैं क्या…?

सर्वश्रेष्ठ योगासन – पत्नी कुछ कहे तो गर्दन दो बार ऊपर नीचे करें…!
फायदा – इससे आपका जीवन खुशहाल रहेगा…
ध्यान दें – भूल से भी गर्दन दाएं-बाएं न करें,
यह जानलेवा हो सकता है…!

सर्वश्रेष्ठ योगासन – पत्नी कुछ कहे तो गर्दन दो बार ऊपर नीचे करें…!
फायदा – इससे आपका जीवन खुशहाल रहेगा…
ध्यान दें – भूल से भी गर्दन दाएं-बाएं न करें,
यह जानलेवा हो सकता है…!

टीचर: बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे।
बंटू: सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं।
टीचर की हो गई बोलती बंद!