एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। टीवी का यह स्टार कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और अपनी फैमिली लाइफ की खूबसूरत झलक अपने फैंस के साथ अक्सर ही शेयर करता रहता है। बता दें कि देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी बेस्ट कपल होने के साथ-साथ दो बेटियों के माता-पिता भी हैं। देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को पिछले साल दो बेटियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था, जिसमें से इन्होंने अपनी बड़ी बेटी का नाम लियाना चौधरी रखा है और वही छोटी बेटी का नाम दिविषा रखा है। इस कपल की जान इनकी बेटियों में बसती है।
हाल ही में देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की छोटी बेटी दिविषा का मुंडन हुआ है यह कपल हाल ही में अपनी छोटी बेटी दिविशा के मुंडन के लिए वाराणसी पहुंचा था, जहां दोनों ने विधि-विधान के साथ अपनी छोटी बेटी दिविशा के मुंडन सेरेमनी पूरी की। वहीं अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने अपनी बेटी के मुंडन के बाद की प्यारी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। इन तस्वीरों में कपल को अपनी बेटी दिविशा की मुंडन सेरेमनी को खूब एंजॉय करते हुए देखा जा रहा है।
देबिना बनर्जी ने वाराणसी में कराया बेटी दिविशा का मुंडन
अभिनेत्री देबिना बनर्जी और अभिनेता गुरमीत चौधरी ने हाल ही में अपनी बेटी दिविशा के साथ कुछ बेहद प्यारी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों अपनी बेटी दिविशा का मुंडन करवाते हुए नजर आ रहे हैं। देबिना बनर्जी ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर भी ढेर सारी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह वाराणसी के लिए निकलते समय बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी वाराणसी पहुंचते ही अपनी बेटी दिविशा के साथ तस्वीरें क्लिक करवाना नहीं भूले। अपनी नन्ही बेटी दिविशा के मुंडन के लिए दोनों ही कलाकार पूरी तरह से तैयार नजर आए। दोनों ने इस दौरान साथ बैठकर दिविशा का मुंडन करवाया अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने पूरे रीति रिवाज और नियमों के साथ अपनी बेटी दिविशा का मुंडन करवाया।
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने गंगा पहुंचकर अपनी बेटी दिविशा के बालों को विसर्जन किया, जिसकी झलक इन तस्वीरों में देखी जा सकती है।
इन तस्वीरों को देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि इस दौरान देबिना बनर्जी यहां पर पहुंचकर काफी खुश नजर आ रही थीं।
अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने यह बेहद प्यारी तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर कर सबको अपनी बेटी दिविशा के टकलू होने की झलक दिखाई ,है जो हर किसी का दिल जीत रही है। देबिना बनर्जी के द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल, आपको देबिना द्वारा शेयर की गई दिविशा के मुंडन की ये फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।