‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ का बड़ा खुलासा, कहा- पति नौकरानी की तरह करता था बर्ताव

बॉलीवुड और टीवी जगत कि दुनिया बाहर से जितनी हसीन दिखती है, अंदर से यह उतनी ही खोखली भी है. आए दिन कोई न कोई कपल बन रहा है तो वही कोई कपल अच्छे-ख़ास रिश्ते को तोड़ कर तलाक ले रहा है. वहीँ बात टीवी जगत की अभिनेत्रियों कि करें तो इनकी निजी जिंदगी भी काफी उलझी हुई है. बेशक यह टीवी पर कितनी ही बड़े घर कि दिखाई जाती हैं लेकिन असल जिंदगी में इनकी सच्चाई कुछ और ही है. हाल ही में बिग बॉस 12 और ‘ससुराल सिमर का’ से चर्चित अभिनेत्री दीपिका कक्कर ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ के एक्सपीरियंस को साझा किया है.

आप में से बहुत से लोग दीपिका कक्कड़ को उनके पति शोएब इब्राहिम के साथ रिलेशनशिप के लिए जानते होंगे. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम एक परफेक्ट कपल की तरह अपनी लाइफ बिता रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय में दीपिका शादीशुदा लाइफ काफी कठिन रही थी. जी हां, दीपिका की शोएब के संग यह दूसरी शादी है इससे पहले मैं रोनक सैमसन से 2011 में शादी कर चुकी है. इस शादी को लेकर हाल ही में दीपिका ने बयान देते हुए कहा कि उन्हें उनका पति एक नौकरानी की तरह ट्रीट करता था.

दीपिका और रोनक की यह शादी लगभग 4 साल तक चली इसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया. वही ‘ससुराल सिमर का’ में अपने को एक्टर के साथ काम करते करते दीपिका को शोएब से प्यार हो गया. हालांकि शोएब मुस्लिम थे और दीपिका हिंदू और ऐसे में इनकी शादी काफी मुश्किल थी. लेकिन अपना प्यार पाने के लिए अभिनेत्री ने खुद को दीपिका से फैज़ा बना लिया. दरअसल, शोएब के साथ निकाह के बाद दीपिका ने अपना नाम घर मे फैजा रखा है. दोनों फिलहाल एकसाथ काफी खुश हैं.

हाल ही में शोएब इब्राहिम के पिता हॉस्पिटलाइज्ड थे. इस बीच दोनों पति पत्नी ने उनकी काफी सेवा की. यहां तक की कपल ने अपना बेडरूम तक शोएब के पिता को दे दिया. सब लोगों को पता चला कि दीपिका और शोएब अपने कमरे में नहीं रह रहे हैं यह अफवाह फैलने में देर नहीं लगी कि परिवार द्वारा दीपिका को नौकरानी की तरह पेश आया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा कि, “तुमने तो उसकी प्राइवेसी भी ले ली.” दीपिका ने इसके जवाब में लिखा कि, “आपको शर्म आनी चाहिए जो आपने ऐसे वर्ड्स को यूज किया.” दीपिका ने कहा कि, “ऐसे नाज़ुक समय पर जब हम किसी की मदद नही कर सकते तो उसे हमे बुरा बोलने का भी हक़ नही बनता है. मैं माफी मांगती हूँ मेरे इन-लॉज़ से जिन्होंने मुझे बहु नही बल्कि बेटी की तरह रखा है और मुझे इतना प्यार और केअर दी है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं पापा के लिए कमरा छोड़ कर सड़क पर सोने से भी पीछे नही हटूंगी क्योंकि वो मेरे माँ-बाप हैं.”