नशीली दबा मामले में दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा, बताए इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले ये सीक्रेट ‘कोडवर्ड्स’

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुज़रे तीन महीने से ऊपर का समय हो चुका है लेकिन अब तक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है कि एक्टर ने अपनी जान दी है या फिर उनकी हत्या की गई है. हालाँकि मुंबई पुलिस के बाद यह मामला सीबीआई को सौंपा गया था जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी माना जा रहा था. फ़िलहाल इस केस का लिंक नशीली दबा से जोड़ा जा रहा है इसके लिए रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि रिया ने 25 नामी-गिरामी हस्तियों का नशीली दबा के एंगल में नाम लिया था जिसमे दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल था. ऐसे में एनसीबी ने दीपिका के इलावा सारा अली खान, श्रद्धा कपूर समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर ली है.

वहीँ दूसरी ओर नशीली दबा मामले में इन हस्तियों का नाम जुड़ने के चलते यह मामला अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग चल रहा है. बता दें कि एनसीबी टीम के हाथ एक व्हाट्सएप चैट लगी थी जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण भी नशीली दबा लेती रही हैं. ख़ास बात यह भी है कि वह नशीली दबा के लिए कुछ कोडवर्ड्स का इस्तेमाल करती आई हैं. जब नारकोटिक्स टीम ने एक्ट्रेस से इन कोडवर्ड्स के बारे में उनसे सवाल जवाब किए तो दीपिका ने जो जवाब दिए, उन्हें जान कर टीम के उच्च अधिकारी भी सकते में आ गए.

दीपिका ने पुछा, “माल है क्या?”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका ने एनसीबी की पूछताछ के दौरान कहा है कि उन्होंने कभी नशीली दबा का सेवन नहीं किया है. हालाँकि उनकी चैट्स में अधिकारीयों को ‘माल’ शब्द का इस्तेमाल होते हुए कईं बार दिखाई दिया था. वहीँ इस बारे में अभिनेत्री का कहना है कि चैट में ‘माल’ शब्द का मतलब सिगरेट से था. साल 2017 की लीक हुई इस चैट में दीपिका मैनेजेर करिश्मा से पूछती दिखाई दे रही हैं कि, “माल है क्या?”

पतली सिगरेट का नाम है ये

दीपिका की चैट्स में ‘हैश’ शब्द का भी इस्तेमाल किया गया था. ऐसे में एनसीबी ने जब उनसे हैश का मतलब पुछा तो उन्होंने बताया कि हैश असल में पतली सिगरेट होती है जिसको वीड टाइप सिगरेट के नाम से भी जाना जाता है. एक्ट्रेस ने कहा कि इंडस्ट्री में हैश पतली सिगरेट को नाम दिया गया है जबकि वीड मोती सिगरेट को.

कईं कोडवर्ड्स होते हैं इस्तेमाल

दीपिका ने पूछताछ के दौरान टीम को आगे बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे अलग-अलग कोडवर्ड्स का यूज किया जाता है. यहाँ पर ‘पनीर’ शब्द का मतलब ‘क्विकी एंड मैरिज’ से है. दरअसल पनीर शब्द का इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है जोकि काफी दुबले-पतले होते हैं. जबकि ‘क्विकी एंड मैरिज’ में क्विक का मतलब शोर्ट रिलेशनशिप से है जबकि मैरिज का मतलब लॉन्ग रिलेशनशिप से है. ह्क़लंकी दीपिका द्वारा बताये गए इन कोडवर्ड्स के मीनिंग कितने सही हैं और कितने गलत यह तो केवल वहीँ बता सकती हैं.