हनी सिंह की पत्नी को मिली ससुराल से सामान इकट्ठा करने की इजाजत, प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

स्टार रैपर हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार की कोर्ट द्वारा काउंसलिंग की गई है। जो कि कई घंटों तक चली। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने दंपत्ति से उनकी परेशानियों को पूछा और मामला हल करने की सलाह दी। साथ ही 2 सिक्योरिटी गार्ड्स की मौजूदगी में शालिनी तलवार को ससुराल से अपना सामान इकट्ठा करने की अनुमति भी दी गई है।

इनके वकीलों के अनुसार मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने एक घंटे से अधिक समय तक दंपती की चैंबर काउंसलिंग की। इसके बाद उन्होंने हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार को 5 सितंबर को दो संरक्षण अधिकारियों की मौजूदगी में अपने ससुराल से अपना सामान लाने की अनुमति प्रदान कर दी।

दरअसल शालिनी तलवार ने दिल्ली की एक अदालत में हनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद शालिनी ने हनी सिंह का घर छोड़ दिया था। घर में उनका काफी सारा सामान रखा हुआ है। ऐसे में शालिनी तलवार ने कोर्ट से कहा था कि वो उन्हें घर जाकर सामान लेने की अनुमति प्रदान करें। वहीं अब कोर्ट ने अनुमति दे दी है। साथ में कहा है कि इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाए और इस दौरान वकीलों भी वहां मौजूद रहें। वकीलों के सामने इकट्ठा किए गए सामान की लिस्ट भी बनाई जाए।

हालांकि हनी सिंह के वकील ईशान मुखर्जी ने तलवार की याचिका पर जवाब दाखिल करते हुए अदालत को बताया था कि वो पहले ही आभूषण और कीमती सामान अपने साथ ले जा चुकी हैं। वे अपने ससुराल वालों के साथ नोएडा के मकान में 15 दिन में रहने आ सकती हैं। मुखर्जी ने कोर्ट को बताया था कि हनी सिंह के पास करीब चार करोड़ रुपये की दो संपत्तियां हैं। जिनमें से एक करोड़ रुपये मूल्य वाली एक संपत्ति शालिनी तलवार के नाम है।

28 सितंबर को होगी अलगी सुनवाई

कोर्ट ने दंपत्ति से कहा कि शादी में सामान्य उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन दोनों को अपनी भावनाओं को काबू में रखना चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने हनी सिंह और शालिनी को निर्देश दिया है कि जिस दिन सामान लेने की प्रक्रिया हो, ये कोई भी गलत बातचीत या बयानबाजी नहीं करें। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी।

 

क्या है पूरा मामला

शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है। तलवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले 10 वर्षों में उन्हें शारीरिक प्रताड़ना दी। हाल ही में कोर्ट ने हनी सिंह को पेश होने को कहा था। लेकिन उन्होंने तबीयत का बहाना मार कर सुनवाई में आने से मना कर दिया था। वहीं उनकी पत्नी शालिनी तलवार अदालत में पेश हुई थीं। अदालत ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी और अगली सुनवाई में हनी सिंह को पेश होने को कहा था।

गौरतलब है कि हनी सिंह और तलवार ने 23 जनवरी, 2011 को विवाह किया था। वहीं अब तलवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले 10 वर्षों में उन्हें शारीरिक प्रताड़ना दी है।