दिल्ली के हर मोहल्ले में तैनात हुई चलान काटने की टीम, घर घर जाकर काट रहे है चलान, अब तक 76 घर आए लपेटे में

इन दिनों भारत देश के कईं राज्यों में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती देखने को मिल रही है. ऐसे में मच्छरों के कारण होने वाली बिमारियों की रोकथाम के लिए दक्षिणी निगम ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का अभियान करना शुरू कर दिया है. दरअसल दक्षिणी नगर निगम अब जांच करने के लिए दिल्ली के घर घर में जा रही है और लोगों को जागरूक कर रही है इसके लिए उन्होंने विशेष कर्मचारियों की तैनाती भी कर ली है. बता दें कि इस नई शुरुआत में अब तक 15000 से अधिक घरों में अभियान किया जा चुका है. इनमें से कुल 254 ऐसे घर थे जहां पर मच्छरों का लारवा पाया गया था वहीं अब लापरवाही के चलते 270 लोगों को कोर्ट के नोटिस भिजवा दिए गए हैं और 76 घरों के चालान भी काट लिए गए हैं. दक्षिण निगम का यह कहना है कि सितंबर और अक्टूबर माह में हुई बारिश के कारण मच्छरों के प्रजनन के लिए उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण दिल्ली में डेंगू का खतरा दोगुना हो गया है और लगातार मामले बढ़ते देखने को मिल रहे हैं. यह बीमारी तब होती है जब घरों में लोग खुले बर्तनों में पानी जमा रखते हैं जिससे एडीज मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया जैसे वायरस को पैदा करता है.

बीते रविवार को तुगलकाबाद गांव, गौतम नगर, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, महरौली और जेजे कॉलोनी जैसे 35 खतरे के घेरे में आए थे और इन स्थानों की जांच की गई और यहां पर मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव किया गया था. इस दौरान 254 घरों में मच्छरों का प्रजनन पाया गया था और 15,430 घरों में रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया. निगम ने बताया कि अधिकतर मच्छर बर्तनों, गमले, मनी प्लांट और ड्रम आदि जमा होते हैं ऐसे में उन्होंने लोगों को इसके प्रति जागरूक करते हुए बर्तनों को खाली रखने या फिर ढक कर रखने की सलाह दी.

डेंगू के मामलों रोकने के लिए दिल्ली में सोहनलाल संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट और दिल्ली पिस्टन राइडर्स नए बाइक रैली का आयोजन भी किया था इस रैली का मुख्य देश लोगों को डेंगू और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना था. इस बाइक रैली की शुरूआत नॉट प्लेस स्थित ओडियन सिनेमा से की गई थी जिसके बाद यह इंडिया गेट, अशोका रोड, पंडारा रोड, पिलांजी लोधी रोड से होते हुए लाजपत नगर पार्ट 4 में जाकर खत्म हुई. रैली ने घर-घर जाकर अपील की कि वह अपने घर या फिर आसपास किसी भी जगह पानी इकट्ठा ना होने दें. गली के चेयरमैन संजय कुमार ने बताया कि हमारी इस रैली का मुख्य देश लोगों को डेंगू जैसी बीमारियों से जागरूक करना था.

गौरतलब है कि डेंगू के बढ़ रहे मरीजों की संख्या में से 66 फ़ीसदी मरीज दूसरे राज्य से ताल्लुक रखते है. खबरों की मानें तो दिल्ली में 15037 मरीज डेंगू के पाए गए हैं जबकि 1015 मरीज दूसरे राज्यों से हैं. ऐसे में जिन घरों में मच्छर का लारवा पाया जा रहा है वहां पर चालान काटे जा रहे हैं ताकि आसपास के लोग उनके चालान काटते देखकर खुद को सतर्क रखें.