Site icon NamanBharat

बच्चे को दूध पिलाने के लिए नहीं मिल रही थी जगह, दिल्ली पुलिस ने जो किया उसे देख…

पुलिस का नाम सुनते ही आमतौर पर तो लोगों के हाथ पाँव फूलने लगते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की आम आदमी के के लिए पुलिस किसी मसीहा से कम नहीं साबित होती है | ऐसी ही एक मामला सामने आया है जो हमारे देश की राजधानी दिल्ली का है जहाँ पुलिस वालों में कुछ ऐसा किया जिसे देखकर ऐसा लगा की सच में पुलिस वालों के दिल में भी ममता की भावना होती है |

दरअसल मामला ये है की कुछ दिनों पहले दिल्ली में ही एक माँ अपने बच्चे को लेकर इधर उधर घूम रही थी और वो ऐसे ही नहीं भटक रही थी बल्कि अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए वो कोई सुरक्षित स्थान तलाश रही थी लेकिन उसे कोई जगह सही मिल नहीं रही थी तभी वहाँ मौजूद दिल्ली पुलिस के जवानों ने उसकी मदद की |आपको बता दे की दिल्ली पुलिस ने  जब बच्चे की माँ को इस तरह से  परेशान देखा तो तो उन्होंने उस महिला को बच्चे को दूध पिलाने के लिए पुलिसवालों ने उन्हें पीसीआर वैन में जगह दी ताकि वो महिला आराम से अपने बच्चे को दूध पीला सके|

आपको बता दे की इन दिनों ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है की एक महिला पुलिस वैन में अंदर बैठी नजर आ रही है जबकि 2 पुलिसकर्मी बाहर खड़े हुए हैं। ख़बरों के मुताबिक बताया जाता है कि महिला इंडिया गेट पर घूमने आई थी और  इस दौरान उसका बच्चा भूख से रोने लगा तब ववो महिला अपने  बच्चे को दूध पिलाने के लिए इधर उधर कोई सुरक्षित स्थान खोज रही थी तभी महिला ने वहाँ मौजूद पुलिस से गुहार लगाई कि वे  उसके बच्चे को दूध पिलाने के लिए  अपने वैन में उसे  बैठने दें। और उसकी ये बात सुनते ही  पुलिस वालों ने बिना देरी के महिला के मदद को तैयार हो गई।

मामले के बारे में  दिल्ली पुलिस के एएसआई राम कुमार ने बताया,  की ‘हमारी वैन इंडिया गेट पर खड़ी थी तभी  एक महिला बच्चे को लिए हमारे पास आई और  महिला ने हमसे कहा कि उसे हमारी मदद की जरूरत है। वह अपने बच्चे को वैन में बैठकर दूध पिलाना चाहती है।’ और अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार बाद में ये पता चला की वो  महिला यहाँ की निजी स्थान की नहीं थी इसीलिए उसे अपने बचे को दूध पिलाने में असुविधा हो रही थी |

आपको बता दे की दिल्ली पुलिस की इस वैन की तस्वीर को सबसे पहले फेसबुक पर 9 जनवरी को शेयर किया गया था और इस तस्वीर को  यूजर विनय त्रिपाठी ने शेयर किया था और उन्होंने इस  तस्वीर शेयर करते हुए फेसबुक पर यह भी लिखा था की, ‘कल एक महिला इंडिया गेट घूमने आई वो बहुत देर से परेशान थी क्योंकि उसका बच्चा भूख से परेशान था और कल धुप निकलने की वजह से भीड़ अधिक होने के कारण महिला को ऐसी कोई उचित जगह नही मिल रही थी जहां बैठ के अपने बच्चे को दूध पिला सके। जब दिल्ली पुलिस ने यह देखा तो पुलिस की गाड़ी में महिला को बिठा दिया और बोला की बच्चे को दूध पिला लीजिये.. और इसीलिए ये महिला पुलिस की गाड़ी में बैठकर अपने बच्चे को दूध पिला रही है। इसीलिए अब जब हमारे देश की  पुलिस अपनी सोच बदल रही है तो आप भी अपनी सोच बदल लीजिये |

Exit mobile version