बच्चे को साइकिल पर बैठाने के लिए मां ने लगाया जबरदस्त जुगाड़, लोगों का दिल जीत रहा ये Video

ऐसी कोई भी समस्या नहीं है, जिसका जवाब मां के पास ना हो। मां अपने बच्चों से बेहद प्यार करती है। मां अपने बच्चों की खुशियों के लिए अपनी खुशियों का भी त्याग कर देती है। जब भी संतान पर कोई मुसीबत आती है, तो मां उस मुसीबत से लड़कर अपने बच्चे की रक्षा करती है। भले ही मां अपने जीवन में कितनी भी परेशानी में क्यों ना हों, लेकिन अपने बच्चे की हर खुशी का वह पूरा ख्याल रखती है, इसीलिए कहा जाता है कि मां जैसा कोई नहीं।

वहीं सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बच्चे को साइकिल पर बैठाकर कहीं जा रही है। लेकिन जिस तरह से मां ने अपने बच्चों को साइकिल के पीछे बैठाया है, वह सबका दिल जीत रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।

देसी जुगाड़ से साइकिल पर बनाई शानदार सीट

ऐसा कहा जाता है कि आवश्यकता सभी आविष्कारों की जननी है, लेकिन जब एक मां अपने बच्चे के आराम के लिए आविष्कार करती है, तो दुनिया और भी खूबसूरत हो जाती है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक मां सड़क पर साइकिल चलाती हुई नजर आ रही है। लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा है, वह थी अपने बच्चे के लिए खास चाइल्ड सीट। वीडियो में देखा जा सकता है कि मां ने एक छोटे बच्चे के आकार के प्लास्टिक की कुर्सी से पीछे की सीट बनाई है, जो साइकिल से बंधी हुई थी।

इस वीडियो में बच्चा और मां दोनों आराम से बैठकर सवारी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में इस मां ने बच्चे के लिए साइकिल में एक ऐसी सीट बनाई, जिसे आप अक्सर चार पहिया वाहनों में देखते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि इस कुर्सी पर उसका छोटा सा बच्चा बड़े ही आराम से और सुरक्षित ढंग से बैठा हुआ है।

वीडियो देख लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं


दरअसल, इस वीडियो को उद्योगपति हर्ष गोयनका ने हाल ही में अपने ट्विटर से पोस्ट किया है। वीडियो के साथ हर्ष गोयनका ने लिखा “एक मां अपने बच्चे के लिए क्या नहीं करेगी।” यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 1.4 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इतना ही नहीं बल्कि 6100 से भी ज्यादा इस वीडियो को लाइक मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “सभी इनोवेशन की जननी एक मां और बच्चे को खुश रखने के उसके इनोवेटिव प्रयासों से शुरू होती है।”

वहीं एक और यूजर ने लिखा “शानदार इनोवेशन, इतनी आरामदायक पिछली सीट। हम इसे साइकिल पर क्यों नहीं रख सकते। आवश्यकता आविष्कार की जननी है।” एक तीसरे यूजर ने लिखा “जहां तक परिवार की बात है तो हर रिश्ता इमोशनल होता है लेकिन मां का व्यक्तित्व अलग ही होता है।” लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और लगातार इस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।