Site icon NamanBharat

महज 3 रुपए लेकर एक्टिंग करने के लिए मुंबई पहुंच गए थे देव आनंद, खुद इंटरव्यू के दौरान सुनाया था किस्सा- Video

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से अभिनेता हैं, जो अपने गुड लुक्स की वजह से हजारों लड़कियों के दिलों पर राज करते हैं परंतु कोई भी दिवंगत अभिनेता देव आनंद को टक्कर नहीं दे पाया। देव आनंद साहब गुजरे जमाने के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने गुड लुक्स की वजह से भी लोगों के दिलों पर राज करते थे। अभिनेता के दमदार अंदाज पर करोड़ों लड़कियां दीवानी थीं।

देव आनंद साहब फिल्मी दुनिया का चमकता हुआ सितारा थे। उन्होंने अपने हुनर, अदाकारी और रूमानियत का जादू लगभग छह दशकों तक बिखेरा और लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया। भले ही दिग्गज अभिनेता देव आनंद अब हमारे बीच में नहीं रहे परंतु आज भी उनकी फिल्में लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। उनका अंदाज आज भी सभी लोगों को अच्छी तरह से याद है।

देव आनंद साहब ने साल 1946 में फिल्म “हम एक हैं” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद देव आनंद साहब ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। देव आनंद ने कई फिल्मों में बेहतरीन काम किया है और उनकी ज्यादातर फिल्में जबरदस्त सुपरहिट साबित हुई थीं।

हम सभी लोग देवानंद की फिल्मों के बारे में तो अच्छी तरह से जानते ही हैं लेकिन शायद ही किसी को इस बात की जानकारी होगी कि जब वह मुंबई आए थे तो उनके पास महज 3 रुपए ही थे। जी हां, एक्टर बनने का सपना मन में संजोए देव आनंद साहब महज 3 रुपए लेकर मुंबई आए थे।

दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। दरअसल, यह वीडियो देव आनंद जी का एक पुराना इंटरव्यू का वीडियो है, जिसमें वह अपने करियर से जुड़ी हुई बातों को बताते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता धर्मेंद्र ने यह लिखा है कि “दोस्तों प्यारे देव साहब के बारे में बहुत प्यार के साथ कुछ।” सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को देखने के बाद जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आप सभी लोग इस इंटरव्यू के वीडियो में देख सकते हैं कि देव आनंद साहब अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े हैं बातों को बताते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने मुंबई आने के किस्से के बारे में भी बताया। देव आनंद साहब इस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “मुझे एक्टिंग करनी थी। मैंने किसी की नहीं सुनी। पैसे तो थे नहीं मैं तो सिर्फ 3 रुपए लेकर ही मेरे एक दोस्त की गाड़ी से मुंबई पहुंच गया और इसके बाद करीब ढाई साल तक मैंने मेहनत की।”

इस इंटरव्यू वीडियो में देव आनंद साहब यह कहते हैं कि “मैं एक अच्छे कॉलेज से हूं और एक अच्छी शिक्षा, ढेर सारा आत्मविश्वास। मुझे लगता है इंसान का आत्मविश्वास ही उसकी सबसे बड़ी संपत्ति है। पैसों से भी ज्यादा उसका आत्मविश्वास है। जो व्यक्ति आपसे आपका आत्मविश्वास छीनता है, वह आपका सबसे बड़ा दुश्मन है।”

आपको बता दें कि देव आनंद साहब ने साल 2002 में प्रभु चावला के शो “सीधी बात”‘ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों के विषय में बताया था। उन्होंने यह उस समय कहा था कि मैंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया परंतु मेरी शुरू की फिल्में अच्छी नहीं थी। उन्होंने कहा मेरी शुरू की फिल्में काफी बेहूदा थीं। मैंने कभी भी खुद को पसंद नहीं किया था।

उन्होंने उस दौरान यह बताया था कि जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं और अपनी फिल्मों के बारे में सोचता हूं तो लगता है सारी बकवास थीं। आज मेरा दिमाग इतना काबिल हो गया कि मैं अगर आज उन फिल्मों में काम करता तो काफी अच्छी होती। यह सच है झूठ नहीं है। उन्होंने “गाइड” और “हरे रामा हरे कृष्णा” जैसी फिल्मों को अच्छा बताया था।

 

 

 

Exit mobile version