एक ही घर में रह कर देवरानी-जेठानी ने पास की UPSC की परीक्षा, एक को मिली प्रिंसिपल की कुर्सी तो दूसरी डीएसपी पद पर हुई तैनात

यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है इस परीक्षा को पास करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन फिर भी इस परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता. इस परीक्षा को पास करने वाले लोग हमेशा इतिहास रचते हुए नजर आए हैं. आज हम आपको अपने इस पोस्ट के जरिए बताने जा रहे हैं बलिया की रहने वाली एक देवरानी- जेठानी के बारे में जिन्होंने 2018 की यूपीएससी परीक्षा को एक साथ पास किया था.उस समय देवरानी- जेठानी खूब चर्चा का विषय बनी थी तो चलिए जानते हैं इनकी पूरी कहानी.

आप सभी लोगों को बता दें कि जहां जेठानी शालिनी श्रीवास्तव ने इस परीक्षा को पास कर के प्रिंसिपल का पद हासिल किया था वही देवरानी नमीता शरण ने यूपीएससी की परीक्षा को पास कर पुलिस पुलिस अध्यक्ष का पद प्राप्त किया था. इन दिनों शालिनी श्रीवास्तव वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में सहायक अध्यापिका के पद पर काम कर रही है. इसे पहले यह जेठानी बलिया के राजमौली में राजकीय स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यकरता थी. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दे कि शालिनी और नमिता बलिया के सिकंदरपुर के रहने वाले डॉक्टर ओम प्रकाश सिन्हा की बहूए है.

गौरतलब है कि इन दोनों देवरानी-जेठानीयों की सफलता के किस्से काफी लंबे समय तक लाइम लाइट में छाए रहे. बता दे कि दोनों ने जब परीक्षा को पास किया था परिवार के साथ गांव वालों में भी खुशी की लहर दौड़ गई थी. उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग पीसीएफ 2018 के नतीजे जब सामने आए थे उसमें यह खबर सामने आई थी कि डॉक्टर सिन्हा कि दोनों बहुएं ने यह परीक्षा अच्छी श्रेणी से पास कर ली है. बताते चलें कि बलिया के रहने वाले डॉक्टर सिन्हा के बड़े बेटे सौरभ कुमार उदयपुर में सर है जिन्होंने 2011 में शालिनी के साथ विवाह रचाया था.

उस समय शालिनी प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका के पद पर काम कर रही थी. लेकिन शादी हो जाने के बाद भी साली श्रीवास्तव ने अपने आगे पढ़ाई जारी रखी और यूपीएससी की परीक्षा पास कर प्रिंसिपल का पद हासिल कर लिया. अगर डॉक्टर सिन्हा के छोटे बेटे की की जाए तो वह बैंक में पीओ का काम करते हैं और उनका नाम सुशील है. उनकी पत्नी नमिता ने भी 2018 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आज वह डीएसपी के पद पर कार्य करता है. जानकारी के लिए आप लोगों को बता दें कि सुशील और नमिता की शादी 2014 में हुई थी वही आप सभी लोगों को बता दे कि डॉक्टर सिन्हा के तीसरे और सबसे छोटे बेटे दिल्ली में रह कर जल्दी यूपीएससी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं.