दिवाली 2020: छोटी दिवाली और धनतेरस का शुभ मुहूर्त बन रहा एक ही दिन ,जाने नरक चतुर्दशी में स्नान का सबसे शुभ मुहूर्त

पूरे देशभर मे दिवाली का जश्न शुरू हो चूका है और इस वर्ष दिवाली बेहद ही खास है क्योंकि इस बार धनतेरस और छोटी दिवाली एक साथ ही मनाई जाएगी |बता दे इस बार धनतेरस गुरुवार की रात 9 बजकर 30 मिनट  से शुरू होकर 13 नवम्बर शाम 5 बजकर 59 मिनट तक रहने वाला  है और वही 13 नवम्बर की शाम 6 बजे से छोटी दिवाली यानि की नरक चतुर्दशी शुरू हो जाएगी और 13 तारीख को धनतेरस और छोटी दिवाली एक साथ पड़ने की वजह से बेहद शुभ संयोग बन रहा है और इन संयोग में धनतेरस की खरीददारी करना काफी शुभ माना जा रहा है |साथ ही बता दे इस वर्ष  दिवाली पर 14 नवंबर  बेहद ही शुभ संयोग बन रहा है और   गुरु की स्थिति अच्छी होने के कारण लोगों के धन और आय में वृद्धि  होने के योग बन रहे है |

बता दे धनतेरस का पर्व हिन्दू धर्म में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और इस दिन आरोग्य और धन की प्रप्ति के लिए मनाया जाता है और धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर की पूजा होती है और साथ ही आरोग्य हेतु धन्वन्तरी की पूजा करने का विधान है |बता दे धनतेरस के दिन सोने चांदी के आभूषण,पीतल ,ताम्बे स्टील के बर्तन ,लक्ष्मी गणेश की मूर्ति आदि खरीदना बेहद शुभ माना जाता है |आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छोटी दिवाली यानि की नरक चतुर्दशी  और धनतेरस के सबसे शुभ मुहूर्त के बारे में बताने जा रहे है तो आइये जानते है|

छोटी दिवाली की सही तिथि

साल 2020 में जो लोग 12 नवम्बर को धनतेरस का पर्व मना रहे है वे 13  तारीख को छोटी दिवाली यानि की नरक चतुर्दशी का पर्व मनाएंगे वही  जो लोग धनतेरस 13 तारीख को मनाएंगे वे 13 को ही छोटी दिवाली यानि  की नरक चतुर्दशी का पर्व मनाएंगे और 14 तारीख पूरे देशभर में दिवाली पर्व मनाया जायेगा |साथ ही बता दे इस बार  13 नवंबर की शाम से चतुर्थी तिथि लग जाएगी जो 14 नवंबर को दोपहर 2:20 मिनट तक रहेगी|छोटी दिवाली हर साल  दिवाली के एक दिन पहले मनाई जाती है और हिन्दू पंचांग के अनुसार छोटी दिवाली कार्तिक महीने की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है और इस दिन को नरक चौदस या रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है| नरक चतुर्दशी पर  स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 5:23 से सुबह 6:43 बजे तक रहेगा और इस मुहूर्त में स्नान करना शास्त्रों के अनुसार बेहद शुभ माना जाता है |

छोटी दिवाली(रूप चतुर्दशी या नरक चतुर्दशी ) का महत्व

बता दे छोटी दिवाली को हिन्दू धर्म के अनुसार रूप चतुर्दशी के  नाम से भी जाना जाता है और इस दिन हनुमान जी की पूजा के साथ ही यमदीप जलाना बेहद ही शुभ माना जाता है|बता दे रूप चतुर्दशी के दिन ऐसी मान्यता है की इस दिन सुबह चेहरे और शरीर पर उबटन या लेप लगाकर कुछ देर बाद स्नान करना चाहिए और ऐसा करने से व्यक्ति के रूप में निखार आती है और इसके साथ ही सी दिन की एक और  खास मान्यता है की इस दिन चार मुखी दीपक जलाने से अनिष्ट का विनाश होता है साथ ही लम्बी आयु का वरदान प्राप्त होता है |बता दे रूप चतुर्दशी के दिन जलाया जाने वाला दीपक किसी बिह सुनसान स्थान या फिर चौराहे पर रखना बेहद शुभ होता है |