Site icon NamanBharat

फिल्मों से कम नही है रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और सुपरस्टार धनुष की लव स्टोरी, जाने कैसे महज़ 21 की उम्र में हुई थी शादी

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष भी आज इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन चुके हैं| साल 2004 में धनुष ने रजनीकांत जी की बेटी ऐश्वर्या संग शादी रचाई और इनकी यह मैरेज एक लव मैरेज थी| बता दें के इनकी असल ज़िदगी की प्रेम कहानी भी फिल्मों की लव स्टोरी से कम नही है| अगर बात करें धनुष और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात की तो एक फंक्शन के दौरान ये दोनों एक दुसरे से मिले थे| पर ऐश्वर्या इस पहली मुलाकात में ही धनुष पर दिल हार बैठी और अगले ही दिन उन्होंने धनुष को एक बुके भेज डाला जिसके बाद इनकी कहानी शुरू हो गयी|

बता दें के अपने एक इंटरव्यू के दौरान धनुष ने यह बात बताई थी के एक दिन वो अपने परिवार के साथ फिल्म देखने सिनेमा हॉल पहुंचे थे जहाँ पर ऐश्वर्या भी पहुंची थी| धनुष नें बताया के उस फिल्म में उन्होंने ही एक्टिंग की थी जिससे इंप्रेस होकर ऐश्वर्या नें अगले दिन उन्हें एक बुके भेज दिया’| और ऐसा सिला सिला चलते चलते ये दोनों अच्छे दोस्त बन गए| इसके बाद कुछ वक्त इन्होने साथ बिताने के बाद एक दुसरे को डेट करना भी शुरू कर दिया| पर इनका रिलेशनशिप इस वक्त तक किसी की नजर में नही आया था|

ऐसे मिली रिश्ते की मंजूरी

उन दिनों धनुष एक अभिनेता के रूप में अपना नाम बनाने में लगे हुए थे और दूसरी तरफ इनकी ऐश्वर्या फिल्मों का निर्देशन करने में अपना करिये बना रही थी| अक्सर ही ये दोनों खबरों और सुर्खियों में नजर आ जाया करते थे पर कभी भी इन्होने अपने रिश्ते को सार्वजनिक नही किया| हालाँकि मीडिया में इनके अफेयर की बाते काफी जरोर शोरों पर थीं| पर परिवार के लोगों को इन दोनों का ऐसे खबरों में रहने पसंद नही आया और इसीलिए दोनों से बात करने के बाद परिवारों नें इनकी शादी की भी मंजूरी दे दी|

इसके बाद 18 नवंबर, 2004 को धनुष और ऐश्वर्या हमेशा के लिए एक दुसरे संग शादी के बंधन में बंध गये| बता दें के इनकी यह शादी रजनीकांत के घर पर ही हुई थी और पूरे तमिल रीति रिवाजों के साथ इनका विवाह सम्पन्न हुआ था| बता दें के जब ये दोनों शादी के बंधन में बंधे थे तो उस वक्त धनुष की उम्र महज़ 21 साल ही थी वहीँ अगर ऐश्वर्या की बात करें तो उनकी उम्र 23 साल थी| बता दें के आज इनकी शादी के लगभग 16 साल हो चुके है और इनके दो बच्चे भी हैं|

बनना चाहते थे शेफ

यह बात कम ही लोगों को पता है के धनुष फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले शेफ बनना चाहते थे| हम आपको बता दें के इनके पिता कस्तूरी राजा नें यह बात बताई थी के उन्हें बचपन से ही कुकिंग का काफी शौक था| वहीँ अगर इनके पिता की कहें तो वो भी फिल्म इंडस्ट्री के एक फेमस डायरेक्टर रहे थे| वहीँ आज की कहें तो धनुष ने साउथ सिनेमा के साथ साथ हिंदी फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा है| साल 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘रांझणा’ से इन्होने डेब्यू किया था|

Exit mobile version