दिलीप कुमार को यादकर भावुक हुए धर्मेंद्र, बोले- “उन्होंने मेरे अंदर के एक्टर को प्रेरित किया…”

हिंदी सिनेमा जगत के सफल और दमदार अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र को भला कौन नहीं जानता। उनके चाहने वालों की संख्या दुनियाभर में लाखों है। धर्मेंद्र के दमदार अभिनय का हर कोई दीवाना है। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। दर्शक को भी अभिनेता की फिल्में खूब पसंद आती है।

आज भले ही धर्मेंद्र की पहचान एक सफल अभिनेता के रूप में की जाती है लेकिन उनकी इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष छुपी हुई है। धर्मेंद्र ने आज जो मुकाम हासिल किया है उसको पाने के लिए अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव का सामना किया है। आज दुनियाभर में धर्मेंद्र के लाखों-करोड़ों फैंस हैं।

लेकिन शायद ही कम लोगों को यह पता होगा कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के जबरा फैन हैं। जी हां, हाल ही में टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो “सुपरस्टार सिंगर 2” के मंच पर अभिनेता धर्मेंद्र ने यह खुलासा किया कि दिलीप कुमार की वजह से ही उन्हें सिनेमा और एक्टिंग से प्यार हुआ था।

दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार को याद करते हुए धर्मेंद्र हुए भावुक

आपको बता दें कि सोनी टीवी का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो “सुपरस्टार सिंगर 2” में “धर्मेंद्र जी स्पेशल एपिसोड” के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने अभिनेता धर्मेंद्र के अब तक के सबसे मशहूर और यादगार गानों में से कुछ पर परफॉर्म किया। कंटेस्टेंट्स की खूबसूरत प्रस्तुति ने बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को इन यादगार गानों की शूटिंग के समय की याद दिला दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से वह हमेशा दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन रहे हैं और उन्होंने धर्मेंद्र को एक्टिंग करने के लिए प्रेरित किया है।

जब जज जावेद अली ने धर्मेंद्र से यह सवाल पूछा कि क्या वह शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे या कुछ और बनना चाहते थे, तो इसका जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि आठवीं कक्षा में पहुंचने तक मैं सिनेमा के बारे में कुछ नहीं जानता था। मेरे पिता एक स्कूल टीचर थे, जो बहुत सख्त थे। मां-बाप हमेशा आपकी भलाई के बारे में ही सोचते हैं और उन्होंने कभी भी सिनेमा को अच्छी चीज नहीं माना।”


धर्मेंद्र ने यह बताया कि “जब मैं छठी कक्षा में था, मेरे कुछ क्लासमेट्स सिनेमा जाने के लिए बहुत उत्साहित रहा करते थे और मैं उनसे यह पूछता रहता था कि आखिर सिनेमा है क्या। और जब मैं कक्षा दसवीं में गया, मैंने दिलीप कुमार जी की फिल्म शहीद देखी थी और मुझे उनसे और उनकी एक्टिंग स्किल्स से प्यार हो गया था।”

धर्मेंद्र ने आगे यह बताया कि वह दिलीप कुमार को अपने बड़े भाई मानने लग गए थे। मुझे ऐसा लगा कि वह मेरे बड़े भाई हैं। उनके लिए दर्शकों का प्यार देखकर मुझे बहुत खुशी होती थी और मैं खुद इसके लिए तरसता था। दर्शकों का प्यार पाने के लिए मैं एक एक्टर बना और अब मुझे दर्शकों का प्यार मिल रहा है, जिसके लिए मैं आभारी हूं। धर्मेंद्र ने यह भी खुलासा किया कि वह दिलीप कुमार और प्रेम नाथ की फिल्म “आन” देखने के बाद उनकी नकल उतारा करते थे।