41 साल हो गयी है शादी को पर आज तक धर्मेन्द्र के घर नही गयी हेमा मालिनी, 72वें जन्मदिन पर सामने आई ये बड़ी वजह

90 के दशक में सारे बॉलीवुड में ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से अपनी पहचान रखने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी नें अभी हाल ही में अपना 72वां जन्मदिन मनाया है| बता दें के हेमा अब लम्बे वक्त से फिल्मों से दूर है और अपनी नीजी जिंदगी में काफी व्यस्त हैं| इन्होने बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र संग शादी की है जो की धर्मेंद्र की जिंदगी की दूसरी शादी है| शादी के वक्त इन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी थी| पर आपको यह बात जानकर काफी हैरानी होगी के एक दुसरे के घर से महज़ 5 मिनट की दूरी पर होने के बावजूद भी हेमा कभी भी धर्मेंद्र के घर नही गयीं|

लेकिन इस सब के बाद बेटी ईशा देओल सबसे पहले पिता धर्मेंद्र के घर पहुंची थी और वो भी जन्म के लगभग 34 सालों बाद| ये बातें उस वक्त की हैं जब अजीत देओल जो के रिश्ते में ईशा के चाचा लगते हैं उनकी तबियत गंभीर थी| ईशा नें बताया के अहाना को और उनको अजीत काफी चाहते थे और ऐसे में उन्हें देखने जाकर ईशा उन्हें सम्मान देना चाहती थीं| ईशा ने बताया के अगर चाचा अजीत उन्हें अस्पताल में मिल जाते तो शायद वो घर नही जाती|

बताते चले के ईशा का जन्म साल 1981 में हुआ था पर अगर बात करें उस साल की जब चाचा की तबियत के बहाने ही सही वो अपने पिता के घर पहुंची तो वह साल 2015 रहा| ऐसे में अगर देखा जाये तो उन्हें महज़ 5 मिनट की दूरी पर रह रहे पिता के घर जाने में 34 सालों का वक्त लग गया|

नहीं गईं हेमा कभी धर्मेंद्र की पुश्तैनी हवेली

जैसा के हम सभी को पता है के धर्मेंद्र नें हेमा से दूसरी शादी की थी और इनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर था| ऐसे में इस दूसरी शादी के बाद काफी कुछ बदल गया था| ऐसे में हेमा का मानना था के उनकी वजह से धर्मेंद्र के घर में माहौल खराब न हो और यही कारण था के वो उनसे अलग रहती थीं| हालाँकि हेमा नें बताया के धर्मेंद्र जी नें हमेशा अपनी जिम्मेदारियां निभाई है और उनसे उन्हें कोई शिकायत भी नही है|

हेमा के अनुसार वो और उनकी बेटियाँ धर्मेंद्र और उनके परिवार का सम्मान करती है| और जहाँ तक बात रही सभी बातों को दुनिया के सामने रखने की तो उनके अनुसार इनके रिश्ते को किसी को अधिक कुछ समझाने की जरूरत नही है|

कहां हुई थी धर्मेंद्र और हेमा कि शादी

धर्मेंद और हेमा एक दुसरे को काफी चाहते थे और कई बातों को नजरअंदाज़ कर दोनों एक हुए| और ऐसे में हेमा के भाई के घर दोनों नें पूरे तमिल रीति रिवाजों से शादी रचाई| धमेंद्र के परिवार की बात करें तो उनके पिता को हेमा और उनका पूरा परिवार काफी पसंद आया था और अक्सर जब सभी साथ होते थे तो एक खुशनुमा माहौल बन जाया करता था|

इन सभी बातों के मुख्य सूत्र की बात करें तो वह एक किताब ‘बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में कथित हैं| कोई और नही बल्कि राम कमल मुख़र्जी नें इस किताब को लिखा है|