‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में नहीं दिखाई गई थी महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की पूरी प्रेम कहानी, यहां पढें कैसे दोनों को हुआ था प्यार

क्रिकेट जगत के धुरंधर यानी कि महेंद्र सिंह धोनी का नाम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बेशक फीवर अब क्रिकेट जगत से सन्यास ले चुके हैं लेकिन अब तक उनकी बेहतरीन पारियां और बेहतरीन स्कोर और कोई नहीं भुला पाया है. धोनी का नाम ऐसे क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल है जो कि बड़े-बड़े क्रिकेटरों को भी घुटनों पर लाकर अपने आगे फेल कर चुके हैं. गाना केवल एक महान प्लेयर बल्कि एक अच्छे पति भी हैं. उनकी शादी साक्षी से हुई थी जिससे उनको अब एक प्यारी सी बेटी जीवा भी है. धोनी अपने परिवार के लिए जान छिड़कने रहते हैं और अपनी पत्नी से इतना प्यार करते हैं जितना शायद ही कोई दूसरा कर सकता होगा. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की प्रेम कहानी भी उतनी ही मजेदार है जितने की कोई फिल्मी कहानी हो सकती है.

बात जब भी महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की प्रेम कहानी की आती है तो सबसे पहले नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ की याद आ जाती है. इस फिल्म में धोनी की लाइफ को बखूबी दर्शाया गया था. लेकिन दोनों की जिंदगी में ऐसी बहुत सी घटनाएं घटी हैं जिनके बारे में इस फिल्म में पूरी तरह से नहीं दिखाया गया था. यहां तक कि उनकी और साक्षी की लव स्टोरी में फिल्म में अधूरी दिखाई गई थी लेकिन आज के इस पोस्ट के लिए हम आपको धोनी और साक्षी की पूरी प्रेम कहानी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन थी साक्षी और कैसे धोनी का उन पर दिल आया.

बचपन से जानते थे साक्षी को

गौरतलब है कि धोनी और साक्षी एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे क्योंकि उनके पिता रांची में ही एक कंपनी में काम करते थे ऐसे में दोनों के परिवारों के बीच दोस्ती के अच्छे खासे संबंध थे. हालांकि बाद में साक्षी का परिवार देहरादून में स्थानांतरित हो गया था जिसके चलते काफी समय तक धोनी और साक्षी एक दूसरे के संपर्क में भी नहीं रह सके. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आखिरकार इन दोनों का मिलना लिखा था.

साक्षी की पढ़ाई-लिखाई

बता दें कि असम के तिनसुकिया जिले के लेख पानी शहर में आरके सिंह और शीला सिंह के घर जन्म लेने वाली साक्षी ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से हासिल की थी जिसके बाद उन्होंने रांची के जवाहर विद्या मंदिर से अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा किया था. इसके अलावा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी उन्हीं के स्कूल में पढ़ती थी और साक्षी की सहपाठी थी. स्कूली पढ़ाई के बाद साक्षी ने आगे इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कोर्स किया और फिर बाद में औरंगाबाद से होटल मैनेजमेंट में ही डिग्री भी हासिल की.

ऐसे हुई दोनों की मुलाकात

धोनी और साक्षी की किस्मत में हमेशा से एक दूसरे का साथ लिखा था ऐसे में बचपन के बिछड़े यह दोनों दोस्त लगभग एक दशक के अंतराल के बाद घर से मीलों दूर कोलकाता के सिटी ऑफ जॉय में मिले. उन दिनों में भारत इडन गार्डन में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा था. वही साक्षी धोनी महाराष्ट्र के औरंगाबाद में होटल मैनेजमेंट की छात्रा रह चुकी हैं. जब टीम इंडिया कोलकाता में थी तो वह उस समय में ताज बंगाल, कोलकाता में इंटर्नशिप कर रही थी. जब उनके इंटर्नशिप का आखरी दिन था तब उनके मैनेजर ने उनकी मुलाकात धोनी से करवाई थी. बता दें कि साक्षी के मैनेजर का नाम युद्ध जीत दत्ता था जो कि साक्षी के अच्छे दोस्त भी थे. धोनी ने साक्षी को देखते ही उनका नंबर मांग लिया था और फिर मैं टेक्स्ट किया था.