धोनी के फैन ने घर को CSK के रंग में रंगा, महेंद्र सिंह धोनी ने दिया ऐसा रिएक्शन

आईपीएल का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 13वें सीजन में बेहद रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमें अपनी तरफ से दमदार परफॉर्मेंस करने में लगी हुई है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रदर्शन इस सीजन शुरुआत से ही काफी निराशाजनक रहा है। आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के इस सीजन से चेन्नई की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है परंतु इसके बावजूद भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम के फैंस अपनी टीम के लिए दीवानगी कम नहीं हुई है। फैंस अभी भी चेन्नई की टीम के साथ पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी को उनके फैन अलग अलग तरीके से सम्मान देने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच एक फैन ने अपने पूरे घर को ही सीएसके (CSK) के रंग में रंग दिया।

फैन ने अपने घर को सीएसके के रंग में रंगा

भले ही आईपीएल के 13वें सीजन में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने बहुत कोशिश की परंतु इसके बावजूद भी यह टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई, लेकिन धोनी की मजबूती उनके फैंस हैं, जो उनके साथ हमेशा से ही खड़े रहते हैं। आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुड्डलोर में रहने वाले गोपी कृष्णन ने अपने घर को सीएसके के रंग से रंग दिया और दीवार पर धोनी की तस्वीर भी पेंट करवाई है। महेंद्र सिंह धोनी के फैन गोपीकृष्णन ने कहा कि “मैं धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं। लोग अपने उनके बारे में नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं। लोग भूल गए हैं कि वह वर्ल्ड क्रिकेट में बेस्ट फिनिशिर्स में से एक हैं। गोपी ने दीवार पर सीएसके की लोगों “द लॉयन” भी बनवाया है। साथ ही फ्रेंचाइजी की टैग लाइन “विसल पोडू” भी लिखवाया है।

अपने फैन की दीवानगी पर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा

महेंद्र सिंह धोनी अपने फैन की दीवानगी से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि “मैंने इसे इंस्टाग्राम पर देखा, यह जबरदस्त है। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि पूरी टीम के लिए है।” महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि “जिस तरह से उन्होंने यह किया है, यह दर्शाता है कि सीएसके के लिए उनकी क्या भावना है। मैं पूरे परिवार को इसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, क्योंकि यह सिर्फ एक व्यक्ति की वजह से नहीं है, उन्होंने पूरे परिवार को पहले समझाया होगा और उसके लिए राजी किया होगा, क्योंकि घर रंग जाने के बाद यह बाद में भी ऐसा रहेगा। मैं पुरे परिवार का इस प्यार के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”

अगर हम चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन मैच की बात करें तो इस सीजन में 12 मैच चेन्नई ने खेले हैं, जिसमें से उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की है। 8 अंक के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। इसी बीच कयास लगाए जा रहे थे कि अगले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल से विदाई हो सकती है, परंतु टीम के सीईओ ने इससे साफ मना कर दिया। चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथ ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आईपीएल के अगले सीजन में भी महेंद्र सिंह धोनी टीम की कप्तानी करेंगे।