Site icon NamanBharat

धोनी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के खोले कईं राज़, इन रूल्स को फॉलो करके रख सकते हैं आप भी पत्नी को खुश

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पत्नी साक्षी की लव स्टोरी किसी बड़ी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है. दोनों के प्यार की शुरुआत फोन नंबर एक्सचेंज करने से हुई थी और फिर डेटिंग के बाद एक दुसरे को इनका दिल दे बैठना इनकी रोमांटिक स्टोरी को बेहद ख़ास बनाता है. हालाँकि इनकी शादी को अब काफी साल हो चुके हैं और इनकी एक प्यारी बेटी भी है, लेकिन शादी के इतने सालों बाद भी दोनों का रिश्ता पहले की तरह ही कायम है. धोनी ने हाल ही में अपनी पत्नी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कईं तरह के खुलासे किए. इनमे धोनी ने बताया कि किस प्रकार वह साक्षी को शादी के इतने सालों बाद भी खुश रखने में कामयाब हो पाते हैं. आईये जानते हैं महेंद्र सिंह धोनी के कुछ ख़ास रूल्स जिनसे आप भी अपनी बीवियों को अपने दिल के करीब रख सकते हैं…

पत्नी की हर बात में हां से हाँ मिलाना

कुछ साल पहले एक इवेंट के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से उनके शादीशुदा जीवन के बारे में सवाल पूछे गए. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि उनकी पत्नी उनसे कैसे खुश रहे. इसलिए उन्होंने कहा कि, “मेरी वाइफ साक्षी मेरी जिंदगी है ऐसे में वह तभी खुश हो पाएगी जब मैं उसकी हर बात में हाँ में हाँ मिलाऊंगा.” उनका यह जवाब सुनते ही वहां मौजूद सभी लोगों का हंस हंस कर बुरा हाल हो गया था.

पत्नी की ख़ुशी का रखें ख़ास ख्याल

अपने जवाब को बाद में गंभीरता से लेते हुए धोनी ने बताया कि शादीशुदा जीवन का असली मतलब इंसान को उम्र के 50 से 55 साल के दौरान समझ में आटा है. क्यूंकि यह ऐसा समय होता है जब इंसान अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से फ्री हो जाता है और पत्नी के प्यार को अच्छे से समझ पाता है. उन्होंने कहा कि यदि अपनी बीवी को खुश रखना चाहते हैं तो उसकी छोटी से छोटी ख़ुशी का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है.

खुद से ज्यादा पत्नी को दें अहमियत

धोनी के अनुसार जब लड़के सिंगल होते हैं तो केवल अपनी ख्सुही के लिए जीते हैं और खुद को खुश रखने के लिए हर मुमकिन काम करते हैं. लेकिन वहीँ अगर वह किसी रिलेशनशिप में आते हैं या फिर शादी के बंधन में बंध जाते हैं तो उनकी पर्सनालिटी में बड़ा बदलाव आ जाता है. बहुत से लोग ‘पत्नी के सामने झुकने’ की बात का मजाक उड़ाते हैं. लेकिन आप सच में पत्नी की ख़ुशी की परवाह करना सीख जाएंगे तो सही मायने में सुखी जीवन व्यतीत कर पाएंगे.

ईगो को न लाएं बीच में

एक परफेक्ट पति वही है जोकि पत्नी और अपने रिश्ते के बीच में ईगो नहीं आने देता. इसलिए धोनी का यह मानना है कि अगर आप पत्नी की फीलिंग्स को अच्छे से समझें और उन्हें हर्ट करने वाली बात ना बोलें तो वह आपके साथ हमेशा अपना 100% देगी. वहीँ जो मर्द शादी के बाद पत्नी को नीचा दिखाते हैं या खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश करते हैं, उनकी शादीशुदा जिंदगी कभी भी नार्मल नहीं बीतती. ऐसे लोगों के लिए शादी महज़ एक तनाव बन कर रह जाती है. इसलिए यदि आप मैरिड लाइफ को अच्छे से जीना चाहते हैं तो पत्नी की ख़ुशी और पसंद का ख़ास ध्यान रखें.

 

Exit mobile version