Site icon NamanBharat

‘दीया और बाती हम’ फेम सूरज राठी अब एक्टिंग छोड़ करते हैं खेतीबाड़ी, खुद से 14 साल छोटी लड़की से रचाई है शादी

स्टार प्लस के शो दिया और बाती हम दर्शकों में काफ़ी लोकप्रिय हुआ था. यह शो अपनी स्टोरी के वजह से घर घर फेमस था. शो में सारे किरदारों को ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. शो से सूरज का किरदार निभाने वाले अनस रशीद भी काफ़ी लोकप्रिय हो चुके थे. उनकी सादगी और एक्टिंग ने शो को बहुत आगे पहुंचाया था. उन्होंने “क्या होगा निम्मो का” , “ऐसे करो न वादा”, “दीया और बाती हम”, “धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान” आदि में भी काम किया. आइए अनस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जाने.

दिलचस्प बात यह है कि अनस रशीद की एक्टिंग पर अच्छी पकड़ होने के बावजूद उन्होंने अब सीरियल में काम करना छोड़ चुके हैं एवं वह खेती कर रहे हैं. बात हैरानी वाली है मगर सच है. वह अब अपने घर में ही रहकर खेती कर रहे है. खबर ये भी सामने आई हैं कि उन्होंने अपने से करीब 14 साल की लड़की से शादी कर ली है और अपना जीवन बिता रहे है.

बता दे कि वर्ष 2006 से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने वाले अनस अपने कुछ ही साल के अभिनय से बहुत आगे निकल गए थे. सीरियल दिया और बाती हम में उन पर उनकी को स्टार दीपिका सिंह द्वारा गंभीर आरोप भी लगाए गए थे. अनस राशिद का डेब्यू सीरियल “कहीं तो होगा” थी जिसके बाद उन्हें बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने के ऑफर्स आने लगे थे.

हालांकि सितंबर 2017 में अनस रशीद ने अपने से 14 साल की छोटी लड़की जिनका नाम हीना इकबाल है, उनसे शादी कर ली थी मगर शादी के वजह से दोनो के परिवारों के बीच बहुत मतभेद भी हुए. दोनो के परिवारों ने इस शादी से नाराजगी दर्शाई लेकिन अनस रशीद और हिना इकबाल ने अपना फैसला ले लिया था. और दोनो ने शादी की और अभी खुशहाल जीवन बिता रहे है.

दरअसल शादी के बाद एक इंटरव्यू में अनस रशीद ने कहा कि जब वह हीना इकबाल के साथ पहली बार मिले थे तब हिना इकबाल ने कहा कि “मैं केवल 24 वर्ष की हूं लेकिन खुशी की बात तो यह है कि मुझे और मेरे परिवार को आप 26 के लगते हो. उन्होंने यह भी कहा कि वह एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं इसलिए उन्हें कोई रोक नहीं सकता.” वहीं वर्कफ्रंट की बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अब वह सीरियल में काम छोड़कर एक किसान बन गए हैं. किसी इतने बड़े स्टार की इस बात को सुनकर जहीर सी बात है कि लोगो में सवाल और हैरानी दोनो थी.

Exit mobile version