दिया मिर्ज़ा की प्रेगनेंसी पर उठ रहे हैं सवाल, फैंस ने कहा- शादी से पहले महिलाएं गर्भवती क्यों नहीं हो सकती?

दीया मिर्जा बॉलीवुड की मशहूर एक्टर और डायरेक्टर रह चुकी है. सहज विचारों और रूढ़िवादी सोच के खिलाफ अपनी जंग के लिए उन्हें सरहाया जाता है. जैसा कि हम जानते है दिया ने हाल ही में दूसरी शादी की है और इसी दर्मिया उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जिसके जरिए उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दर्शकों को बताई है जिसके बाद उन्हें ट्रोल का शिकार बना दिया गया.

बता दे कि दिया ने एक यूजर के कमेंट का रिप्लाई करते हुए तमाम यूं सवालों पर ताला लगा दिया है जो उनसे पूछे जा रहे थे. उस यूजर ने पूछा है कि ” बहुत अच्छी बात है कि आप मां बनने वाली हैं. लेकिन जब आप हर तरह के ढांचे तोड़ने की कोशिश कर रही हैं तो प्रेगनेंसी का भी तोड़ती. क्या केवल शादी के बाद प्रेगनेंट होना एक तरह का स्टीरियोटाइप नहीं है? शादी के पहले औरतें प्रेग्नेंट क्यों नहीं हो सकती हैं?”

वहीं दिया लिखती है कि “बहुत ही दिलचस्प सवाल है. पहली बात तो ये कि मैंने इसलिए शादी नहीं की क्योंकि मैं प्रेगनेंट थीं. मैंने इसलिए शादी की क्योंकि हम साथ में अपनी जिंदगी बिताना चाहते हैं. हम जब अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे, हमें भी तभी पता चला कि हम माता पिता बनने वाले हैं. हमने अपनी प्रेगनेंसी का एलान इसलिए नहीं किया क्योंकि कुछ मेडिकल कारण थे. हम जब तक पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो गए तब तक इस बात को किसी से शेयर नहीं करना चाहते थे. ये मेरी ज़िंदगी का सबसे खुशी का पल है. मैंने इसके लिए सालों इंतज़ार किया है. मेरे पास अपनी खुशी छिपाने का क्या कारण हो सकता है भला?”

हालांकि दीया का यह करारा जवाब था मगर वह आगे कहती है “मैं ये जवाब इसलिए दे रही हूं क्योंकि एक बच्चा को जन्म दे पाना, ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा होता है. इस खूबसूरत सफर को यूं ही पूरा होना चाहिए, बिना किसी शर्म के. हमारे फैसले हम खुद लेंगे एक औरत होने के नाते हमारे पास हमेशा ये अधिकार होना चाहिए कि हम कब और कैसे इस बारे में बात करना चाहते हैं या ऐसा कोई फैसला लेना चाहते हैं. कब, क्या और कैसे करना है हम सिंगल रहना चाहते हैं या नहीं, शादी करना चाहते हैं या नहीं, बच्चे के माता पिता बनना चाहते हैं या नहीं, शादी में रहते हुए माता पिता बनना चाहते हैं या नहीं, ये सब हर किसी का निजी फैसला होना चाहिए.”

बहरहाल दीया का यह जवाब उन तमाम सवालों के लिए एक सबक है जो किसी न किसी रूप पर महिलाओं पर उठाए जाते रहे है. दीया मिर्जा अपनी शादी शुदा जिंदगी और आगे आने वाले सफर के लिए बेहद खुश है.