हनीमून पर पति के इलावा सौतेली बेटी को भी ले गई हैं दिया मिर्ज़ा, देखिए समंदर में कैसे गोते खा रहा है परिवार

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में शादी की है और वे इससे बहुत खुश भी नजर आ रही है. उन्होंने इसी साल 15 फरवरी को वैभव रेखी से शादी रचा ली थी. शादी को अब अब एक महीने हो चुके है और वे अपने पति के साथ हनीमून मनाने मालदीव्स गई हुई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जहां वह अपने पति के साथ हनीमून सेलिब्रेट कर रही हैं. इस वैकेशन पर उनके साथ उनकी सौतेली बेटी समायरा भी मौजूद है.

बता दे की दीया मिर्जा अपने मालदीव्स वैकेशन में खूब एंजॉय कर रही है और लगातार अपने फैंस के लिए तस्वीरे भी शेयर कर रही है. हाल ही में उन्होंने कुछ और तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें देखा जा सकता है की वह अपनी सौतेली बेटी यानी समायरा के साथ समंदर में स्विमिंग करती नजर आ रही है. तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रही हैं. इस तस्वीर से पता चलता है कि दिया और समायरा काफ़ी अच्छा बोंड शेयर करते है. यह तस्वीर उनके पति वैभव रेखी ने कैप्चर की है.

हालांकि अभी तक फैंस दिया मिर्ज़ा और वैभव रेखी कि साथ की तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. हनीमून से अब तक दिया और उनकी बेटी की ही तस्वीरे सामने आई है. हनीमून पर गईं दीया मिर्जा ने अब तक अपने पति के साथ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की हैं. दिलचस्प बात यह है कि हमेशा सींपल और डीसेंट लुक में रहने वाली दीया मिर्जा ने वैकेशन से अपनी बिकिनी लुक में तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया था. फैंस उनकी इसपर जमकर तारीफ कर रहे है. दिया मिर्ज़ा बीच साइड में बिकिनी में बेहद खूबसूरत भी लग रही है.

दरअसल बिकिनी वाली इस तस्वीर में उन्होंने हरे रंग की बिकिनी और एंब्रॉयडरी फ्लोरल प्रिंट वाला श्रग कैरी किया हुआ था. इसे शेयर करते हुए दीया ने लिखा था, ‘यहां हैं हम, बिल्कुल स्वर्ग, बेहतरीन आवभगत का मजा ले रहे हैं. अभी तक यहां हर पल पूरी तरह मजेदार रहा’ साफ नजर आ रहा है कि यह वैकेशन उनके लिए यादों से भरा हुआ है.

बहरहाल बिजनेसमैन वैभव रेखी से दीया मिर्जा की यह दूसरी शादी है, वैभव पहले से एक बेटी के पिता है. समायरा के साथ जिस तरह दिया एन्जॉय कर रही है वह काफ़ी सराहनीय है. इससे पहले दीया ने अपने पहले पति साहिल सांघा को 6 साल डेट करने के बाद शादी 18 अक्टूबर 2014 में शादी कर ली थी. हालांकि यह शादी 5 वर्षों के बाद साल 2019 में आपसी सहमती से तालाक हो गया था.