कभी सलमान खान का नौकर बनकर घर चलाते थे दिलीप जोशी, अब जेठालाल बन ऐसे हिट कराते हैं उनकी फिल्में

अगर आप थोड़ा बहुत भी टीवी देखते हैं तो आपको “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” नाम के शो के बारे में जरूर पता होगा। यह शो कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो के सभी कलाकारों ने अपने अपने किरदार को बखूबी तरीके से निभाया है और उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। वैसे इसका बड़ा श्रेय शो के मुख्य किरदार जेठालाल चम्पकलाल गड़ा यानी दिलीप जोशी को जाता है।

दिलीप जोशी ने टीवी के दुनिया के पॉपुलर शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में जेठालाल का किरदार निभाकर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है। यह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस शो से उन्होंने ऐसी पहचान बना ली है कि मौजूदा समय में उन्हें घर-घर में पहचाना जाता है। इतना ही नहीं बल्कि उनकी गिनती टीवी के बड़े सितारों की लिस्ट में की जाती है। लेकिन दिलीप जोशी को यह सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली है। इसके लिए उन्होंने अपने जीवन में कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है।

26 मई 1968 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे दिलीप जोशी को भले ही लोग अब उनके नाम से कम और जेठालाल के नाम से ज्यादा जानते हैं परंतु उनके जीवन का एक सच यह भी है कि उन्होंने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। उन्होंने जो कामयाबी हासिल की है वह उन्होंने खुद के दम पर पाई है। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के बलबूते अपने आपको इस मंजिल पर खड़ा किया है। आज हम आपको दिलीप जोशी के शुरुआती करियर के बारे में बताने जा रहे हैं।

सलमान खान का नौकर “रामू” बनकर जीता दिल

आपको बता दें कि दिलीप जोशी को कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंग का बहुत शौक रहा था। मुंबई केएनएम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बी.कॉम की पढ़ाई के दौरान वो दो बार इंडियन नेशनल थिएटर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए थे। “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो में जेठालाल का किरदार निभाने से पहले दिलीप जोशी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

दिलीप जोशी का फिल्मी करियर 1989 में आई फिल्म “मैंने प्यार किया” से शुरू हुआ था। इस फिल्म में दिलीप जोशी सलमान खान के नौकर “रामू” के किरदार में नजर आए थे। उन्होंने अपने किरदार से सभी लोगों का दिल जीत लिया था। दिलीप जोशी सलमान खान के साथ “मैंने प्यार किया” फिल्म के अलावा उनकी फिल्म “हम आपके हैं कौन” में भी नजर आ चुके हैं।

इसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित के कजन भाई “भोला प्रसाद” का रोल प्ले किया था। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। दिलीप जोशी को कई फिल्मों में देखा जा चुका ,है जिसमें हुन हंशी हंशीलाल, यश, सर आखों पार, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, हमराज, दिल है तुम्हारा जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

अब दिलीप जोशी करते हैं सलमान खान की फिल्मों को हिट कराने में मदद

दिलीप जोशी भले ही जेठालाल जैसे छोटे छोटे रोल निभाया करते थे परंतु अब वह अभिनय की दुनिया में एक बड़ा और जाना-माना नाम बन चुके हैं। टीवी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” से घर-घर में वह इस तरह प्रसिद्ध हो गए कि बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए इसमें आते रहते हैं, जिसमें बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का भी एक बड़ा नाम है। जी हां, सलमान खान भी अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए अक्सर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जाया करते हैं।