जीजू राजेश खन्ना के साथ फिल्म करने में जब असहज महसूस करने लगी थी डिंपल की बहन सिंपल कपाड़िया ,एक्ट्रेस ने बताई थी ये वजह

बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा डिंपल कपाड़िया आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है और इन्होने अपने  फ़िल्मी करियर में कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और वही बात करें डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया की तो सिंपल भी अपनी बहन डिंपल के ही तरह एक्टिंग में अपना करियर बनाया है और ये भी बॉलीवुड की एक अभिनेत्री है पर इन्हें वो पहचान हांसिल नहीं हो पाई जो इनकी बहन डिंपल को हांसिल हुई है |

सिंपल कपाड़िया ने साल 1977 में अपने जीजू और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ अपने करियर  की शुरुआत की थी पर राजेश खन्ना के साथ काम करने में सिंपल कपाड़िया काफी असहज महसूस की थी और इसका खुलासा खुद सिंपल कपाड़िया ने अपने एक थ्रोबैक विडियो में किया था और उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी तो आइये जानते है क्या है वो वजह

सिंपल कपाड़िया की पर्सनल लाइफ

जानकारी के लिए बता दे सिंपल कपाड़िया का जन्म 15 अगस्त 1958 को मुंबई में हुआ था और इनकी दो बड़ी बहने डिंपल कपाड़िया और रीम कपाड़िया और एक भाई है और बात करें डिंपल की तो डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस है तो वही इनकी बहन रीम कपाड़िया ने कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग में अपना करियर बनाया था पर रीम कपाड़िया महज 24 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गयी थी |

वही डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड में फिल्म ‘बॉबी’ से डेब्यू किया था और साल 1977 में डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ शादी रचाई थी पर शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और बिना तलाक के ही दोनों अलग रहने लगे और डिंपल ने सिंगल मदर बनकर अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना की परवरिश की है |

वही बात करें सिंपल कपाड़िया की पर्सनल लाइफ की तो इन्होने साल 1992 में एक सिख सरदार राजिंदर सिंह शेट्टी के साथ शादी रचाई थी पर इनकी भी ये शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और दोनों अलग हो गये और वही सिंपल का एक बेटा भी है जिसका नाम करण कपाड़िया है |वही के समय में सिंपल अपने फिल्मो से ज्यादा अपने अफेयर को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रही थी और इनका नाम फिल्म निर्माता टूटू शर्मा, एक्टर शेखर सुमन और बी-टाउन के विलेन रंजीत के साथ जुड़ चूका है |

वही साल 1977 में फिल्म ‘अनिरुद्ध’ से सिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म में उनके अपोजिट राजेश खन्ना नजर आये थे पर इस फिल्म को करने में सिंपल को असहजता महसूस हुई थी और इस वजह से दोनों के बीच फिल्म में कोई भी इंटिमेट सीन नहीं डाले गये थे और ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी और वही  इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था की ,मैं वास्तव में उनके साथ काम करने के काफी असहज महसूस की थी क्योंकि मैं दूसरी डिंपल नहीं बन सकती और जब आप किसी व्व्यक्ति को अंदर बाहर से अच्छे से जानते है तो उन्हें कैमरे के सामने इतना अलग देखना काफी अजीब लगता है और यही वजह थी की सिंपल राजेश खन्ना के साथ काम करने में काफी असहज महसूस की थी |

बता दे सिम्पल कपाड़िया अब इस दुनिया में नहीं है और इन्होने साल 2009 में  कैंसर से लड़ते हुए महज 51 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली थी और जब सिंपल कपाड़िया इस दुनिया को अलविदा कह गयी थी तब उनका बेटा करण कपाड़िया महज 15 साल के थे और माँ के गुजर जाने के बाद करण की परवरिश उनकी मौसी डिंपल कपाड़िया ने ही की है |