ससुर मुलायम सिंह से कईं गुना पैसा कमा रही हैं बहुरानी डिंपल यादव, जानिए कितनी संपत्ति है इनके पास

हर कोई जानता है ज्यादातर नेताओं के पास लाखों करोड़ों की संपत्ति है. एक दो अपवाद को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी नेता करोड़पति हैं. हालाँकि कोई चाहे किसी भी पार्टी का नेता हो. समाजवादी पार्टी में भी एक परिवार के कई लोग हैं और वो भी इस लिस्ट में गिने जाते है. दरअसल डिंपल यादव अखिलेश यादव की पत्नी है और मुलायम सिंह यादव की बहू हैं. डिंपल भी अपने पति और ससुर की ही तरह राजनीति में सक्रिय रहती हैं. वह लोकसभा सांसद भी रह चुकी हैं. दरअसल डिंपल यादव की संपत्ति की बात की जाए तो वह अपने ससुर मुलायम सिंह यादव से करीब करीब दो गुना अमीर हैं. अगर वहीं मुलायम के भाईयों शिवपाल और रामगोपाल यादव से भी डिंपल काफी अमीर हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं इन सबकी संपत्ति के बारे में:

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने 2019 में चुनाव आयोग को दिये गए अपने हलफनामे में यह बताया था कि उनके पास करीब 20 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति का मालिकाना है. दरअसल मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने 2019 में अपनी कुल संपत्ति 10 करोड़ रुपए बताई थी. जो कि मुलायम सिंह यादव से आधी संपत्ति है.

वहीं बात अगर मुलायम सिंह यादव के दूसरे भाई राम गोपाल यादव की कि जाए तो वह राज्यसभा से सांसद हैं. लगातार दो बार से वह संसद के उच्च सदन में समाजवादी पार्टी का नेतृत्व करते आ रहे हैं. पार्टी में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. दरअसल पिछले राज्यसभा चुनाव में राम गोपाल यादव ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दाखिल किया था उसके अनुसार वह करीब 14 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. इनकी संपत्ति भी मुलायम सिंह यादव से कम है.

यहाँ अगर अब डिंपल यादव की कि जाए तो उन्होंने साल 2019 में कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और इस चुनाव में वह जीत हासिल नहीं कर सकी. सांसद रह चुकी डिंपल यादव के पास भी करोड़ों की संपत्ति है.

आपको बता दें कि चुनावी हलफनामे के अनुसार मात्र 43 साल की उम्र में डिंपल यादव के पास करीब 38 करोड़ रुपए की संपत्ति हो चुकी है. वह अपने परिवार के उन सदस्यों से, जो राजनीति में सक्रिय रहे हैं, काफी अमीर हैं. मुलायम सिंह यादव से डिंपल यादव की संपत्ति लगभग दोगुनी है.