क्रिकेटर दिनेश कार्तिक बने जुड़वा बच्चों के पापा, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर

आप सभी लोग भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को तो अच्छी तरह जानते ही हैं। भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के घर में हाल ही में खुशियों की बहार आई है। जी हां, दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक जुड़वा बच्चों के पापा बने हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने 28 अक्टूबर 2021 को दो बच्चों को जन्म दिया। इस बात की जानकारी खुद क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को दी।

जब दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल जुड़वा बेटे के माता-पिता बने तो पिता बनने के बाद दिनेश कार्तिक को सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिली। दिनेश कार्तिक ने फैंस के बीच पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने अपनी पत्नी और बेटों के साथ की अपनी तस्वीर शेयर किया है।

दरअसल, दिनेश कार्तिक ने 28 अक्टूबर 2021 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा की। इन दोनों तस्वीरों में दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल अपने जुड़वा बच्चों को गोद में लिए कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

दिनेश कार्तिक ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि “और ऐसे हम 3 से 5 बन गए। दीपिका और मुझे दो खूबसूरत बच्चों का आशीर्वाद मिला है। कबीर पल्लीकल कार्तिक, जियान पल्लीकल कार्तिक और हम हद से ज्यादा खुश हैं।” इन तस्वीरों को शेयर करते हुए क्रिकेटर ने अपने बच्चों का नाम भी बताया है। उनकी इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक, सभी ने कमेंट करके अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल एक भारतीय पेशेवर स्क्वैश खिलाड़ी हैं। वह PSA महिला रैकिंग में टॉप-10 में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी हैं। जब उन्होंने तीन WISPA टूर टाइटल का खिताब जीता था तो उस दौरान दीपिका पल्लीकल सुर्खियों में आईं। अंडर-19 की कैटेगरी में उन्हें नंबर वन महिला स्क्वैश खिलाड़ी का दर्जा दिया गया था। दीपिका पल्लीकल ने अपने करियर में WSA के सात खिताब जीते हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल की प्रेम कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। एक जिम में इन दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों एक ही कोच बश शंकर से फिटनेस सेशन रले हे थे। दीपिका पल्लीकल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रेम कहानी के विषय में बताते हुए यह कहा था कि “दिनेश ने मुझे डायरेक्ट डिनर पर प्रपोज किया था। इसके बाद जब मैं घर गई तो मैंने अपने पेरेंट्स को सब कुछ बता दिया था। वह भी बहुत हैरान थे क्योंकि दिनेश पहले से शादीशुदा थे और दूसरा वह हिंदू थे।”

दीपिका पल्लीकल ने बताया था कि “दिनेश के प्रपोज करने के बाद मेरी मां ने उनसे मुलाकात की और मां को दिनेश पसंद आए। 8 महीने तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद हमने सगाई कर ली, फिर 3 साल बाद यानी 2015 में हमने शादी की थी।” बता दें कि दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाज के साथ विवाह किया था। शादी के बाद दिनेश कार्तिक की किस्मत चमक गई। साल 2018 में निदहास ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर उन्होंने कमाल कर दिखाया था। वहीं इसी वर्ष आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का वाइस कैप्टन भी उनको बनाया गया।