पंचतत्व में विलीन हुए “डिस्को किंग” बप्पी दा, अंतिम यात्रा में पिता के पार्थिव शरीर से लिपटकर फूट-फूटकर रोईं बेटी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी का 15 फरवरी मंगलवार को निधन हो गया था। 69 वर्ष की आयु में मुंबई के अस्पताल में बप्पी दा ने अंतिम सांसे ली। जैसे ही बप्पी लहरी के निधन की खबर सामने आई, पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की खबर सुनकर सबको तगड़ा झटका लगा है। वहीं बृहस्पतिवार को उनका अंतिम संस्कार हो गया है। उन्हें विले पार्ले पवन हंस में स्थित शमशान घाट ले जाया गया था।

आपको बता दें कि बुधवार को बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका था क्योंकि उनके बेटे बप्पा लहरी अमेरिका में थे। वह बुधवार के दिन देर रात घर पहुंचे थे। बप्पी लहरी को श्मशान घाट तक फूलों से सजे हुए ट्रक में ले जाया गया था। इस दौरान फैंस के साथ साथ बॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। परिवार समेत उनके दोस्तों और चाहने वालों ने नम आंखों से विदाई दी।

बप्पी दा के बेटे बप्पा लहरी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। पिता के निधन से बेटी रीमा पूरी तरह से टूट चुकी हैं। जब रीमा ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को देखा तो वह उनसे लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं। अनुपमा सीरियल की अभिनेत्री रूपाली गांगुली, रीमा को हौसला देती नजर आईं और वह मजबूत होने की बात कह रही थीं। आखिरी बार रीमा अंतिम संस्कार से पहले अपने पिता को गले लगाना चाहती थीं। वहां से जाने से पहले रीमा ने अपने पिता बप्पी लहरी को गाल पर किस किया था।

बप्पी दा पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं और देश भर के लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। जब बप्पी दा की बेटी रीमा उनके पार्थिव शरीर से लिपट कर रोती रहीं तो लोगों की आंखें भर आई थीं। पूरा परिवार ही सदमे में है। किसी को भी इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल हो रहा है कि महान संगीतकार अब इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ चुके हैं।

बप्पी लहरी के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड और संगीत जगत के कई सितारे शामिल हुए थे। बप्पी दा के अंतिम संस्कार में शक्ति कपूर, विद्या बालन, भूषण कुमार, शान, मीका सिंह, विंदू दारा सिंह, उदित नारायण, अलका, रूपाली गांगुली आदि शामिल हुए थे। पूरे देश ने बप्पी लहरी को नम आंखों से विदाई दी। अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि डिस्को की सही परिभाषा सिखाने वाले बप्पी दा अब सिर्फ हमारी यादों में ही मिलेंगे।

आपको बता दें कि बप्पी लहरी का निधन मंगलवार रात 11:45 बजे पर हुआ था। जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनके फेफड़ों में संक्रमण था और वह अरसे से ठीक से सो भी नहीं पा रहे थे। डॉक्टरों के मुताबिक, बप्पी लहरी का निधन ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्नी (OSA) बीमारी की वजह से हुआ है।

ऐसा बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी ने अपनी आखिरी सांसें अपनी बेटी रीमा की बाहों में ही ली थी। बप्पी लहरी की बेटी अपने पिता के पार्थिव शरीर को देख अपनी सुध बुध खो बैठी थीं। परिवार, दोस्त, स्टार्स से लेकर बड़े-बड़े दिग्गजों ने बप्पी लहरी के अंतिम दर्शन किए।