लाल किताब के ये अचूक टोटके दिवाली के दिन जरुर करें ,धन संपदा के साथ सोयी किस्मत जाग उठेगी

दिवाली का पर्व हिन्दू धर्म का एक सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है और  रौशनी के इस त्यौहार को पूरे भारत देश में बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है |दिवाली  को रौशनी का त्यौहार इसीलिए  भी कहा जाता है क्योंकि ये पर्व  अंधकार से  बाहर  निकलने के बाद प्रकाश स्वरुप जीवन को भी जगमगाता है |दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है और इस दिन सम्पूर्ण  सृष्टि में उर्जा रुपी शक्तिशाली  शक्ति हर किसी के जीवन  पर बेहद ही सकारात्मक प्रभाव डालती है |

वही दिवाली का दिन अध्यात्मिक शक्तियों को जागृत करने के लिए भी सबसे उत्तम समय माना जाता है और वही दिवाली के  दिन लाल किताब में बताये गये कुछ अचूक  उपाय आपके जीवन की दिशा और दशा दोनों ही बदलने की भी ताकत रखते है जिनके बारे में आज हम आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे है |तो आइये जानते है क्या है वो उपाय जिन्हें हमे दिवाली के दिन  धन सम्बन्धी परेशानी को दूर करने के लिए अवश्य करना चाहिए |

दीपावली के दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा का विधान है और लाल किताब में बताये गये उपायों के अनुसार जब भी दिवाली के दिन  आप घर में गणेश लक्ष्मी की  पूजा सम्पन्न कर ले तब अपने घर के हर कमरे में शंख या घंटी अवश्य ही बजाये  |बता दे एक  दीपक जलाते समय उसमे एक लौंग जरुर डाले  और उसी दीपक से बजरंगबली की आरती करें और फिर उस दीपक को अपने घर के आसपास के किसी भी हनुमान मन्दिर म रख दे |इस उपाय को करने से घर परिवार  के सारे कष्ट टल जाते है और घर पर सदैव ही माँ लक्ष्मी की कृपा बरसती है |

दिवाली के दिन शिवलिंग की पूजा करना न भूले और अपने घर के आसपास स्थित शिव मंदिर जाकर दिवाली के दिन शिवलिंग पर चावल अर्पित करें और साथ ही इस बात का पूरा ध्यान रखे की कोई भी चावल टूटा हुआ न हो इसके साथ ही दिवाली पूजन के दौरान लक्ष्मी जी के समीप पिली कौड़ियाँ जरुर रखें |बता दे इन कौड़ियों को पूजा में शामिल करने से महालक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न होती है और आपके घर से आर्थिक परेशानी जल्द ही खत्म हो जाती है |

कभी कभी ऐसा होता है की हमारे लाख प्रयासों के बावजूद हमे किसी काम में सफलता हांसिल नहीं होती जिसकी वजह किस्मत का साथ न देना भी माना जाता है और यदि आपके साथ भी ऐसी कोई परेशानी बनी हुई है की जिस वजह से आपका कोई भी काम नहीं बन पा रहा है तो ऐसे में दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान महालक्ष्मी को चने की कच्ची डाल चढाने के बाद उस चने को पीपल के वृक्ष पर अर्पित कर दे |बता दे ऐसा करने से आपका भाग्य चमक उठेगा |

दिवाली के दिन झाड़ू का दान करना बेहद शुभ माना जाता है और इस वजह से दिवाली के दिन किसी भी मन्दिर में तीन झाड़ू का दान करने से माँ लक्ष्मी की असीम कृपा आप पर बरसती है |इसके साथ महालक्ष्मी के किसी भी मन्दिर में  गुलाब के सुगंध वाली अगरबत्ती  का दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है |

दिवाली के दिन किसी भी नवविवाहित  सुहागिन स्त्री को भोजन कराकर उसे लाल रंग के वस्त्र भेंट करने से माँ लक्ष्मी बेहद ही  प्रसन्न होती है और  सदैव की अपनी दया दृष्टि जातक पर बनाये रखती है |